24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने संयुक्त प्राधिकार के गठन का दिया नर्दिेश

सीएम ने संयुक्त प्राधिकार के गठन का दिया निर्देशआदित्यपुर, रांची, बोकारो व देवघर के औद्योगिक क्षेत्रों के विस्तार के लिए-उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नयी नीति बनाने का निर्देशप्रमुख संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आदित्यपुर, रांची, बोकारो व देवघर के औद्योगिक क्षेत्रों के विस्तार व आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए एक संयुक्त […]

सीएम ने संयुक्त प्राधिकार के गठन का दिया निर्देशआदित्यपुर, रांची, बोकारो व देवघर के औद्योगिक क्षेत्रों के विस्तार के लिए-उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नयी नीति बनाने का निर्देशप्रमुख संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आदित्यपुर, रांची, बोकारो व देवघर के औद्योगिक क्षेत्रों के विस्तार व आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए एक संयुक्त प्राधिकार के गठन का निर्देश दिया है. उन्होंने उद्योग विभाग के अफसरों से कहा कि वे इस दिशा में कार्रवाई करें तथा कार्यों का अनुश्रवण भी हो. इस प्राधिकार में अलग से पदाधिकारी भी पदस्थापित करने को कहा गया. मुख्यमंत्री गुरुवार को उद्योग विभाग की समीक्षा कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने सूक्ष्य, लघु व मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नयी नीति बनाने का भी निर्देश दिया है. इसमें ग्रामीण कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने को कहा है. वहीं विभाग की अोर से मुख्यमंत्री को बताया गया कि अगले वित्तीय वर्ष में विभिन्न प्रक्षेत्रों में पूंजी निवेश को आकर्षित करने के लिए क्या कार्रवाई हो रही है. शिल्पी रोजगार योजना, हस्त शिल्प, हस्तकरघा, रेशम प्रक्षेत्र को भी सुदृढ़ किया जायेगा. झारक्राफ्ट व झारखंड राज्य खादी ग्राम उद्योग को भी सुदृढ़ किया जाना है. अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता इंडस्ट्रीयल कोरिडोर के समीप इंटीग्रेेटेड मैनुफेक्चरिंग कलस्टर के रूप में बरही ग्रोथ सेंटर व देवीपुर औद्योगिक क्षेत्र को चिह्नित किया गया है. बैठक में उद्योग विभाग के प्रधान सचिव यूपी सिंह, वित्त के प्रधान सचिव अमित खरे, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल सहित अन्य अफसर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें