27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में डीएवी आलोक के छात्र की मौत

रांची : बरियातू आरोग्य भवन के समीप एक्सयूवी कार (जेएच 11 एल-9099) की चपेट में आने से डीएवी आलोक, पुंदाग के छात्र फ्रांसिस प्रतीक लाल (16वर्ष) की माैत हो गयी़ वह कक्षा नौ का छात्र था. घटना बुधवार शाम करीब 4़15 बजे घटी. धक्का इतना जोरदार था कि छात्र डिवाइडर से टकरा गया, जिससे उसके […]

रांची : बरियातू आरोग्य भवन के समीप एक्सयूवी कार (जेएच 11 एल-9099) की चपेट में आने से डीएवी आलोक, पुंदाग के छात्र फ्रांसिस प्रतीक लाल (16वर्ष) की माैत हो गयी़ वह कक्षा नौ का छात्र था. घटना बुधवार शाम करीब 4़15 बजे घटी. धक्का इतना जोरदार था कि छात्र डिवाइडर से टकरा गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी और वह घायल हो गया.

बताया जाता है कि छात्र अपनी स्कूटी (जेएच01-बीइ-6142) से करमटोली की ओर से बरियातू हिल एरिया के भरम टोली स्थित आवास लौट रहा था़ सूचना मिलते ही बरियातू पुलिस और पीसीआर वैन घटनास्थल पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छात्र हेलमेट नहीं पहने हुए था और वह स्कूल ड्रेस में था़ वह जैसे ही बरियातू आरोग्य भवन के पास पहुंचा़, आरोग्य भवन से तेजी से निकल रही एक्सयूवी 500 ने उसे धक्का मार दिया़ बाद में उसे रिम्स में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़ सूचना मिलते ही छात्र की मां व अन्य परिजन रिम्स पहुंचे़ पड़ोसियों ने बताया कि वह प्रतिदिन करमटोली से बस पकड़ता था़ भरमटोली से करमटोली वह रोजाना स्कूटी से जाता था और वहां स्कूटी लगा कर बस पकड़ता था. बुधवार को वह स्पेशल क्लास या अन्य कार्य के कारण विलंब से पहुंचा था.
पिता का पहले हो चुका है निधन
रांची. फ्रांसिस प्रतीक लाल के पिता डॉ शारदा लाल का एक साल पहले निधन हो चुका है़ वह सीसीएल में कार्यरत थे़ फ्रांसिस प्रतीक लाल इकलौता पुत्र था़ काफी जिद करके उसने मां से स्कूटी खरीदने को कहा था.
आज बंद रहेगा डीएवी आलोक
रांची. डीएवी पब्लिक स्कूल आलोक, पुंदाग गुरुवार को बंद रहेगा़ विद्यालय के कक्षा नौवीं के छात्र प्रतीक लाल कच्छप का बुधवार को सड़क दुर्घटना में निधन हो गया़ छात्र के निधन के शोक में विद्यालय को बंद रखने का निर्णय लिया गया़ यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने दी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें