Advertisement
शहर के कई इलाकों में आज बाधित बिजली आपूर्ति होगी
रांची. शहर के कई इलाकों में गुरुवार को बाधित बिजली आपूर्ति की जायेगी़ राजभवन सब-स्टेशन के एआइआर, पहाड़ी व रातू रोड फीडर से गुरुवार को दिन के 11 से शाम पांच बजे तक लाइन मरम्मत का काम किये जाने के कारण बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में कांके रोड में पोल शिफ्ट करने का काम […]
रांची. शहर के कई इलाकों में गुरुवार को बाधित बिजली आपूर्ति की जायेगी़ राजभवन सब-स्टेशन के एआइआर, पहाड़ी व रातू रोड फीडर से गुरुवार को दिन के 11 से शाम पांच बजे तक लाइन मरम्मत का काम किये जाने के कारण बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में कांके रोड में पोल शिफ्ट करने का काम किया जायेगा. इस कारण पहाड़ी मंदिर व उसके आसपास के क्षेत्र हरमू रोड, मधुकम, लायंस क्लब, रातू रोड, आर्यपुरी, दूरदर्शन केंद्र व आसपास के इलाके में बिजली नहीं रहेगी.
11 केवी वीआइपी फीडर से आज बिजली बंद रहेगी : राजभवन सब-स्टेशन के 11 केवी वीआइपी फीडर से गुरुवार को दिन के 10 से शाम पांच बजे तक नयी लाइन खींचे जाने के कारण बिजली बंद रहेगी. इस कारण कांके रोड, हातमा, रांची कॉलेज, एटीआइ आवास परिसर, सिद्धो-कान्हू पार्क सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी.
नामकुम फीडर से आज बाधित बिजली आपूर्ति : कोकर शहरी सब-स्टेशन के नामकुम फीडर से गुरुवार को दिन के दस से दो बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में सब-स्टेशन में ब्रेकर की मरम्मत की जायेगी. जिस कारण पीस रोड, डंगरा टोली, नगड़ा टोली, वर्दवान कंपाउंड, सरकुलर रोड सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी.
न्यू मोरहाबादी फीडर से भी नहीं मिलेगी बिजलीं : 11 केवी न्यू मोरहाबादी फीडर से गुरुवार को दिन के 11 से तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में डॉक्टर्स कॉलोनी, रिम्स चौक व डा जे शरण गली में उपभोक्ता को बिजली नहीं मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement