24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैकबेथ का मंचन, ग्रामीण छात्रों को मिले स्कूली बैग (तसवीरें ट्रैक पर हैं)झारखंड केंद्रीय विवि

मैकबेथ का मंचन, ग्रामीण छात्रों को मिले स्कूली बैग (तसवीरें ट्रैक पर हैं)झारखंड केंद्रीय विविमुख्य संवाददाताझारखंड केंद्रीय विवि के सेंटर म्यूजिक एंड परफाॅर्मिंग आर्ट्स द्वारा बुधवार को शेक्सपीयर का नाटक मैकबेथ का मंचन हुआ. यह एक व्यक्ति की महत्वाकांक्षाओं के कारण उत्थान और पतन की कहानी है. सेंटर फॉर म्यूजिक एंड परफार्मिंग आर्ट्स में असिस्टेंट […]

मैकबेथ का मंचन, ग्रामीण छात्रों को मिले स्कूली बैग (तसवीरें ट्रैक पर हैं)झारखंड केंद्रीय विविमुख्य संवाददाताझारखंड केंद्रीय विवि के सेंटर म्यूजिक एंड परफाॅर्मिंग आर्ट्स द्वारा बुधवार को शेक्सपीयर का नाटक मैकबेथ का मंचन हुआ. यह एक व्यक्ति की महत्वाकांक्षाओं के कारण उत्थान और पतन की कहानी है. सेंटर फॉर म्यूजिक एंड परफार्मिंग आर्ट्स में असिस्टेंट प्रोफेसर वेंकट नरेश बुर्ला द्वारा निर्देशित लगभग डेढ़ घंटे की अवधि का यह नाटक दर्शको को बांधे रखा . मैकबेथ की भूमकिा मोहित मोहन, लेडी मैकबेथ की भूमिका पूनम कुमारी, डंकन की भूमिका में आलोक पांडेय, बैंको की भूमिका कुणाल आनंद ने अदा की. संगीत सोमनाथ हाजरा, रोहित पथक और राज किशोर आर्या का था. वेष भूषा का सहयोग शिव प्रसाद तुमु और नीरज का था. प्रकाश संयोजन नीरज कुमार का रहा. इस अवसर पर विवि के कुलपति डॉ नंद कुमार यादव इन्दु ने अभिनेताओं को साधुवाद देते हुए कहा कि साहित्य, कला एवं संगीत जीवन के अभिन्न अंग है. और वह विवि में इनके विकास के लिए सदैव सहयोग देते रहेंगे. एक अन्य कार्यक्रम में विवि के कुलपति ने विवि द्वारा उन्नयन कार्यक्रम के तहत ग्रामीण छात्रों में डेढ़ सौ से अधिक स्कूल बैग और मफलर बांटे. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने गीत व नृत्य प्रस्तुत किये. कुलपति ने पेपर आर्ट और पेंटिंग प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया. उल्लेखनीय है कि विवि के छात्र लगभग दो सौ गरीब ग्रामीण छात्रों को निःशुल्क सायंकालीन शिक्षा देते है. इस अवसर पर प्रोफेसर एएन मिश्र , डीन श्रेया भट्टाचार्जी , उन्नयन के समन्वयक हृषिकेश महतो, जयवंत तिग्गा, कुलदीप बौद्ध और मधुकर शर्मा भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें