गुरु से मांगा खुशहाली का आशीर्वाद गुरुनानक देव जी की जयंती पर शबद कीर्तनलाइफ रिपोर्टर @ रांची गुरुनानक देव जी की 547वीं जयंती पर बुधवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा की अोर से गुरुनानक स्कूल परिसर में मुख्य समारोह में शबद कीर्तन किया गया. भाई गुरुशरण सिंह जी लुधियानावाले ने सतनाम सतनाम सतनाम जी वाहे गुरु वाहे गुरु वाहे गुरु जी … अादि शब्द कीर्तन से साध संगत को झूमने पर विवश कर दिया. सुबह नौ बजे सहज पाठ के समापन के बाद भाई इकबाल सिंह ने बाबा मन मतवारों नाम रस पीवो… शबद गाया. कथावाचक ज्ञानी सुखदीप सिंह ने गुरुजी के आदर्श व सिद्धांत के बारे में जानकारी दी. दिन के 10 बजे से साढ़े तीन बजे तक विशेष दीवान सजा. भाई अमरजीत सिंह जी पटियाला वाले ने सबना का मां पेयो आप है… शबद कीर्तन से साध संगत को निहाल किया. भाई हरमीत सिंह ने कथा वाचन किया. गुरु गोविंद सिंह स्कूल के बच्चों ने भी शबद गायन किया. मौके पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, कल्याण मंत्री लुइस मरांडी , उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, एमएस भाटिया ने सभी को प्रकाश पर्व की बधाई दी. हरपाल सिंह को पालकी गाड़ी देने व प्रो एचबी सिंह को उनकी सेवा देने के लिए सम्मानित किया गया. जपूजी साहेब के विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया. आयोजन में अध्यक्ष कुलदीप सिंह, कृपाल सिंह, गुरविंदर सिंह सेठी, हरजीत सिंह सेवंकी, महेंद्र सिंह, तजेंद्र सिंह आदि का सहयोग रहा. इधर, मेन रोड गुरुद्वारा में रात में विशेष दीवान सजा. जहां शबद कीर्तन किया गया अौर इसके बाद अरदास कर प्रकाश पर्व का समापन हुआ. ………………………शीश झुकाने के लिए लगी लंबी कतार दीवान के सामने शीश झुकाने के लिए लंबी कतारें लगी हुई थी. सभी अपनी खुशहाली के लिए गुरु से आशीर्वाद मांग रहे थे. महिलाअों भी काफी संख्या में जुटी हुई थीं. इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को गुरु पर्व की बधाई दी. ………………….लंगर चखने के लिए उमड़ी भीड़ लंगर चखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. हजारों साध संगत ने लंगर चखा. महिला व पुरुषों के लिए अलग अलग बैठने की व्यवस्था थी. सिख सेवक जत्था की अोर से लंगर तैयार किया गया था. इसमें प्रो एचबी सिंह, नरेंद्र पाल सिंह, रणवीर सिंह, डी सिंह, मल्कीयत सिंह, इंदरजीत सिंह, इंदर सिंह होरा, कृपाल सिंह, हरनाम सिंह, करणदीप, शरणदीप, जसपाल, कुलजीत, अमर प्रीत हरमीत, जसवीर सिंह खालसा, हरदीप सिंह, हरमीत सिंह, मंजीत सिंह सिमरन और बलदेव सिंह का सहयोग रहा. सभा के उपाध्यक्ष परमजीत सिंह चाना ने कहा कि सभी के सहयोग से प्रकाश पर्व बेहतर तरीके से संपन्न हो गया.
BREAKING NEWS
गुरु से मांगा खुशहाली का आशीर्वाद
गुरु से मांगा खुशहाली का आशीर्वाद गुरुनानक देव जी की जयंती पर शबद कीर्तनलाइफ रिपोर्टर @ रांची गुरुनानक देव जी की 547वीं जयंती पर बुधवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा की अोर से गुरुनानक स्कूल परिसर में मुख्य समारोह में शबद कीर्तन किया गया. भाई गुरुशरण सिंह जी लुधियानावाले ने सतनाम सतनाम सतनाम जी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement