महिला हिंसा प्रतिरोध पखवाड़ा शुरूफोटो भी हैसंवाददाता रांचीमहिला गरिमा अभियान, आरोही, प्यारा केरकेट्टा फाउंडेशन, जुमाव मंच सहित विभिन्न संगठनों की महिलाओं व कार्यकर्ताओं ने अलबर्ट एक्का चौक पर दीप जलाकर महिला हिंसा प्रतिरोध पखवाड़े की शुरुआत की़ इस मौके पर डॉ सुनीता व वंदना टेटे ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हर दिन हिंसा व भेदभाव के मामले बढ़ रहे हैं. इस पर रोक के लिए सरकार के साथ-साथ पूरे समाज को संवेदनशील होना होगा़ महिलाएं ट्रैफिकिंग, पलायन, डायन हत्या, आर्थिक-सामाजिक भेदभाव, शिक्षा की कमी जैसी कई समस्याओं से जूझ रही है़ं यह पखवाड़ा महिलाओं के लिए उल्लास और चेतन होने का समय है़ उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े में कई कार्यक्रम होंगे़ स्कूलों-कॉलेजों में महिलाओं के मुद्दों पर पेंटिंग, वाद-विवाद, भाषण, गीत-संगीत, नाटक आदि प्रतियोगिताएं होंगी़ कार्यक्रम में श्वेता कुजूर, राेजालिया, बिलचेन एक्का, फूलो कच्छप, रीना मुंडा, प्रेम लता, प्रियशीला, गौरी, मुजीबुल, गंगा देवी, कांति देवी, रोमोला, रानी राणा, देवंती देवी, रेखा देवी, पार्वती देवी, अनुराधा, रीना सिंह, संगीता तिर्की, संतोषी व काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थी़ं
BREAKING NEWS
महिला हिंसा प्रतिरोध पखवाड़ा शुरू
महिला हिंसा प्रतिरोध पखवाड़ा शुरूफोटो भी हैसंवाददाता रांचीमहिला गरिमा अभियान, आरोही, प्यारा केरकेट्टा फाउंडेशन, जुमाव मंच सहित विभिन्न संगठनों की महिलाओं व कार्यकर्ताओं ने अलबर्ट एक्का चौक पर दीप जलाकर महिला हिंसा प्रतिरोध पखवाड़े की शुरुआत की़ इस मौके पर डॉ सुनीता व वंदना टेटे ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हर दिन हिंसा व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement