28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के लिए मास्टर प्लान है मंजूर

विकास के लिए मास्टर प्लान है मंजूरराजधानी के लोगों ने कहा फोटो–अमितसंवाददाता, रांचीराजधानी के विकास के लिए अधिकतर लोग नये मास्टर प्लान को मानने को तैयार हैं. उनका कहना है कि विकास के लिए लोगों को सहयोग करना ही चाहिए. यह जनता का कर्त्तव्य है. सड़क ही राज्य के विकास की पहली सीढ़ी होती है, […]

विकास के लिए मास्टर प्लान है मंजूरराजधानी के लोगों ने कहा फोटो–अमितसंवाददाता, रांचीराजधानी के विकास के लिए अधिकतर लोग नये मास्टर प्लान को मानने को तैयार हैं. उनका कहना है कि विकास के लिए लोगों को सहयोग करना ही चाहिए. यह जनता का कर्त्तव्य है. सड़क ही राज्य के विकास की पहली सीढ़ी होती है, इसलिए सड़क चौड़ीकरण से होनेवाली परेशानी को लोग स्वीकार करना चाहते हैं. प्रभात खबर ने नये मास्टर प्लान पर लोगों से बातचीत की, जिसमें लोगों ने अपने विचार रखे. विकास के कार्य के लिए सरकार का निर्णय स्वीकार करना चाहिए. सड़कें चौड़ी होंगी, तो यातायात सुगम होगा. शहर बेहतर होगा. निवेशक राज्य में आने के लिए तैयार होंगे. मुझे लगता है कि यह अच्छी पहल है. बस यह ध्यान देना चाहिए कि किसी गरीब को इससे हानि नहीं हो.डॉ शीतल मलुआ, चिकित्सक———सड़कें चौड़ी होने से लोगों को परेशानी जरूर होगी, क्योंकि उनकी दुकान व घर टूटेंगी. इसके लिए सरकार को विकल्प तैयार रखना चाहिए. वैसे सड़क के चौड़ीकरण से यातायात सुगम होगा. हमारा राज्य अन्य राज्यों की तुलना बेहतर होगा. यह कुल मिला कर अच्छी पहल है.डॉ साकेतन भगत, चिकित्सक —-मास्टर प्लान का निर्णय प्रशंसनीय है. यह निर्णय पहले ही लिया जाना चाहिए था. सरकार ने निर्णय ले लिया है, लेकिन इसको लागू करने की जरूरत है. कई बार मास्टर प्लान को लेकर निर्णय हुआ है, लेकिन इसे लागू नहीं किया जा सका.डॉ श्याम वास्की, चिकित्सक———-बिना विनाश के विकास नहीं होता. मास्टर प्लान से स्मार्ट सिटी का सपना पूरा होता दिख रहा है. चेंबर ने मास्टर प्लान को तैयार करने में पूरा सहयोग किया है. मास्टर प्लान के दायरे में अगर किसी व्यापारी का दुकान हटता है तो चेंबर विराेध नहीं करेगा. हम उचित फोरम पर व्यापारी की समस्या को रखेंगे. पवन शर्मा, चेंबर अध्यक्ष ———-विकास के लिए अगर कोई निर्णय होता है तो इसे सबको मानना चाहिए. हमारी दुकान एचबी रोड में है, लेकिन अगर दुकान हटती है तो मुझे कोई परेशानी नहीं होगी. मैं कहीं भी दुकान खोल लूंगा. हम विकास में मदद करने को तैयार हैं. संजय अग्रवाल, व्यापारी, कोकर—————–मास्टर प्लान का निर्णय शहर के प्रत्येक लोगों के लिए अच्छी खबर है. इससे शहर की अलग पहचान होगी. मास्टर प्लान तो कई बार बनाया गया गया, लेकिन इसको लागू नहीं किया गया है. इस बार उम्मीद है. बबन सिंह, व्यापारी कोकर——शहर में चौड़ीकरण के बजाय नयी रांची बसाने का काम होना चाहिए. इससे सड़क के किनारे के दुकानदार बेरोजगार हो जायेंगे. सरकार को मास्टर प्लान को लागू करते समय हर पहलू पर विचार करना चाहिए. अभिजीत दत्ता, व्यापारी, सरकुलर रोड मास्टर प्लान का खामियाजा छोटे व्यापारियों एवं दुकानदारों को भुगतना पड़ेगा. अगर नयी रांची बसायी गयी होती तो किसी को नुकसान नहीं होता. अजीत चौधरी, व्यापारी सरकुलर रोड——–यह सरकार का अच्छा निर्णय है. बेहतर शहर के लिए कुछ कठोर कदम लेना पड़ता है. मास्टर प्लान लागू हो जाने से हमारा शहर स्मार्ट सिटी में शामिल होगा. हमें लगता है किसी को इसका विरोध नहीं करना चाहिए. मो. जावेद, व्यापारी, मेन रोड——–मास्टर प्लान का विरोध नहीं होना चाहिए. बस यह ख्याल रखना चाहिए कि किसी गरीब को इससे दिक्कत नहीं हो. अगर घर व दुकान हटता है तो इसका उचित मुआवजा मिलना चाहिए. राजेश कुमार, व्यापारी, मेन रोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें