सड़कों के किनारे 10 से 100 फीट तक तोड़ने की जरूरत वरीय संवाददाता , रांचीमास्टर प्लान में प्रस्तावित सड़कों के चौड़ीकरण के लिए निम्नलिखित सड़कों के किनारे बसी दुकानों व भवनों को तोड़ने की जरूरत पड़ेगी. सड़कों की वर्तमान और प्रस्तावित चौड़ाई के आंकड़ों के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इन सड़कों के चौड़ीकरण में उसके दोनों तरफ कम से कम 10-10 फीट से लेकर 100-100 फीट तक में बनी दुकानों या भवनों को तोड़ने की जरूरत पड़ेगी. सड़कों की प्रस्तावित व वर्तमान चौड़ाई (फीट में)सड़क का नाम ® प्रस्तावित चौड़ाई® वर्तमान चौड़ाई -फिरायालाल चौक से पुरूलिया रोड संस्थान तक ®150® 140- पुरुलिया रोड जंक्शन से रतन टॉकिज तक ®80® 60-रतन टॉकिज से बिरसा चौक तक ®120® 80-बिरसा चौक से चाईबासा की ओर नियंत्रित क्षेत्र की सीमा तक ®200®80- बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के बस स्टैंड और स्टेशन रोड के जंक्शन से बूटी मोड़ तक ®120®50- बूटी मोड़ से हजारीबाग की ओर नियंत्रित क्षेत्र तक ®300®80- फिरायालाल चौक से लालपुर चौक तक ®70®40- लालपुर चौक से कोकर चौक तक ®120®40 – रातू रोड न्यू मार्केट से सर्किट हाउस तक 60 फीट के बाद ®80®50- रांची-कांके-पतरातू सड़क नियंत्रित सीमा तक ®120®70- लोहरदगा रोड और हरमू रोड के जंक्शन से हरमू नदी तक ®80®34- कांके रोड और अपर बाजार मेन रोड के जंक्शन से लोहरदगा की ओर कृषि बाजार प्रांगण के पश्चिम पंडरा नदी के पूरब तक ®120®70- पंडरा नदी के पूरब से नियंत्रित क्षेत्र के सीमा तक ®200®80- वर्त्तमान नगर निगम सीमा के बाहर नियंत्रित क्षेत्र की सीमा तक ®200®60- मोहरबादी और बूटी रोड के जंक्शन (करम टोली) से बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के पश्चिम में प्रस्तावित 80 फीट उत्तर दक्षिण लिंक रोड तक ®80®50- बूटी मोड़ से सेवेन्थ डे एडवेंटिस्ट अस्पताल तक ®100®60-चर्च रोड® 60®50- मोरहाबादी रोड और बूटी रोड के जंक्शन से बोड़ेया ग्राम तक ®80®40- फिरायालाल चौक के समीप से सर्कुलर रोड और सर्किट हाउस रोड के जंक्शन तक ®80®35- सर्किट हाउस रोड और सर्कुलर हाउस रोड के जंक्शन से बूटी रोड और मोरहाबादी रोड (करम टोली चौक) के जंक्शन तक करम टोली ®80®40- जेल रोड ईस्ट और पुरूलिया रोड और करबला रोड के जंक्शन से सर्कुलर रोड (ईस्ट जेल रोड) ®70®35कोनका रोड-करबला चौक एकरा मस्जिद ®60®40- फिरायालाल चौक के समीप जीपीओ रोड और कोतवाली होते हुए कार्टसराय रोड हरमू रोड के जंक्शन (शनि मंदिर) ®60®40- पुरूलिया रोड और रांची जमशेदपुर रोड के जंक्शन से नियंत्रित क्षेत्र तक ®100®80- रांची चाईबासा रोड (मेन रोड) क्लब रोड और ओल्ड हजारीबाद रोड के जंक्शन तक ®120®48- अरगोड़ा दलादली रोड, इटकी रोड से कडरू में अरगोड़ा दलादली रोड एवं डाईवर्सन के जंक्शन (नया सराय) ®100®50-रांची चाईबासा रोड (मेन रोड) पर जहां से ओवरब्रिज प्रारंभ होता है उसके सटे हुए स्टेशन रोड तक ®60®50- स्टेशन रोड ओवरब्रिज से रांची रेलवे स्टेशन के साइड से होते हुए बहुबाजार के पास चर्च रोड एवं ओल्ड हजारीबाग रोड के जंक्शन तक ®80®50- रांची जमशेदपुर रोड और पुरूलिया रोड के जंक्शन से नामकुम तुपुदाना रोड के जंक्शन तक ®200®80- रांची जमशेदपुर रोड नामकुम तुपुदाना रोड के जंक्शन से नियंत्रित सीमा तक ®300®100(नोट सड़कों की वर्तमान चौड़ाई का स्त्रोत आरआरडीए है)
BREAKING NEWS
सड़कों के किनारे 10 से 100 फीट तक तोड़ने की जरूरत
सड़कों के किनारे 10 से 100 फीट तक तोड़ने की जरूरत वरीय संवाददाता , रांचीमास्टर प्लान में प्रस्तावित सड़कों के चौड़ीकरण के लिए निम्नलिखित सड़कों के किनारे बसी दुकानों व भवनों को तोड़ने की जरूरत पड़ेगी. सड़कों की वर्तमान और प्रस्तावित चौड़ाई के आंकड़ों के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement