रांची: जीइएल चर्च कलीसिया महिला संघ की ओर से नवंबर 2013 से अक्तूबर 2014 तक मानव तस्करी पर रोक के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. इसमें इवांजेलिकल फेलोशिप ऑफ इंडिया का सहयोग रहेगा. यह निर्णय रांची में हुई कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक में लिया गया.
इसमें वीमेंन सेंटर (सोसाइटी फॉर अदिवासी वीमेंस एबिलिटी एंड डेवलपमेंट) के एनजीओ के रूप में निबंधन के बाद सभी कार्यक्रम एनजीओ की नीतियों के तहत चलाने का निर्णय भी लिया गया.
सचिव के वेतन के 70 फीसदी का भुगतान वीमेंस सेंटर द्वारा करने पर चर्चा हुई. पहले इसमें वीमेंस सेंटर का योगदान 50 फीसदी था. वार्षिक आमसभा का लकी ड्रॉ भी निकाला गया. बैठक में 12 राज्यों से आयीं सदस्य सुभानी हेरेंज, मगन टूटी, जोयसी मिंज, सरोजनी पूरती, मृदुवाणी कुजूर, महिमा तोपनो, शांतिलता तिर्की, निमुंती लुगुन, फ्लोरेंस लकड़ा, सेतेंग कंडुलना, शुभ्रांगी डुंगडुंग, रेव्ह शीलवंती हेरेंज, शशि लुगुन, सेतेंग राहिल गुड़िया, शीला लकड़ा, विमोला तिर्की, डॉली तोपनो, रेव्ह आशीषन बागे, हन्ना मिंज, लवलीन डांग, जया मिंज व अन्य शामिल थीं.