मंगलवार को एसएसपी प्रभात कुमार और ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने संयुक्त रूप से मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि दुष्कर्म की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि नहीं हुई. एसएसपी ने बताया कि घटना से एक दिन पहले 16 नवंबर को आकाश और सुनील ने लड़की के घर की रेकी थी. 17 नवंबर को छठ पर्व के पहले दिन में लोग व्यस्त थे. इसी दौरान दोनों ने लड़की के भाई बबलू से ही बाइक लिया और उसके घर पहुंचे. उस वक्त घर में लड़की अकेली थी. खटखटाने पर लड़की ने जैसे ही दरवाजा खोला, आकाश कमरे में घुस गया और उससे पानी मांगा. लड़की जैसे ही पानी लाने गयी, सुनील भी दीवार फांद पीछे से आ गया. इसके बाद दोनों ने मिल कर लड़की का मुंह दबा दिया और हाथ को रस्सी से बांध दिया. वहीं मुंह को भी बिजली के तार से बांधा. इसके बाद दोनों ने उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. घटना के बाद दोनों अलमीरा तोड़ कर जेवरात और रुपये लूट फरार हो गये थे.
Advertisement
पहले की नाबालिग की हत्या, फिर लूटपाट
रांची: चटकपुर में गत 17 नवंबर को 12 वर्षीया नाबालिग की हत्या के मामले का खुलासा हो चुका है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों आकाश कुमार वर्मा और सुनील महली उर्फ बबुला महली को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के समक्ष दोनों ने खुलासा किया है कि घर में लूटपाट के उद्देश्य से ही […]
रांची: चटकपुर में गत 17 नवंबर को 12 वर्षीया नाबालिग की हत्या के मामले का खुलासा हो चुका है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों आकाश कुमार वर्मा और सुनील महली उर्फ बबुला महली को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के समक्ष दोनों ने खुलासा किया है कि घर में लूटपाट के उद्देश्य से ही दोनों ने लड़की की हत्या की थी. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई. दोनों आरोपी लड़की के भाई के दोस्त ही निकले. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घर से लूटे गये नकद व सामान बरामद की है.
मंगलवार को एसएसपी प्रभात कुमार और ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने संयुक्त रूप से मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि दुष्कर्म की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि नहीं हुई. एसएसपी ने बताया कि घटना से एक दिन पहले 16 नवंबर को आकाश और सुनील ने लड़की के घर की रेकी थी. 17 नवंबर को छठ पर्व के पहले दिन में लोग व्यस्त थे. इसी दौरान दोनों ने लड़की के भाई बबलू से ही बाइक लिया और उसके घर पहुंचे. उस वक्त घर में लड़की अकेली थी. खटखटाने पर लड़की ने जैसे ही दरवाजा खोला, आकाश कमरे में घुस गया और उससे पानी मांगा. लड़की जैसे ही पानी लाने गयी, सुनील भी दीवार फांद पीछे से आ गया. इसके बाद दोनों ने मिल कर लड़की का मुंह दबा दिया और हाथ को रस्सी से बांध दिया. वहीं मुंह को भी बिजली के तार से बांधा. इसके बाद दोनों ने उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. घटना के बाद दोनों अलमीरा तोड़ कर जेवरात और रुपये लूट फरार हो गये थे.
छापेमारी में शामिल पुलिस टीम
छापेमारी में डीएसपी मुख्यालय द्वितीय संदीप कुमार गुप्ता, रातू थाना प्रभारी केदारनाथ राम, दारोगा दयाशंकर राय, पंडरा ओपी प्रभारी शंभु प्रसाद कुशवाहा समेत पुलिस बल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement