झारखंड उद्योग के लिए बेहतर राज्य : प्रधान सचिव फोटो : अमित दास संवाददाता, रांची झारखंड सरकार के उद्योग विभाग के प्रधान सचिव डॉ यूपी सिंह ने कहा कि हमारे पास कुशल अभियंताओं की फौज है. अभियंताओं को स्वदेशी प्रौद्योगिकी का विकास करना चाहिए. चीन, जापान एवं कोरिया जैसे इस्पात निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी राष्ट्रों के साथ प्रतिस्पर्द्धा करने की जरूरत है. डॉ सिंह मंगलवार को मेकन में आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. इसका विषय था इंडिजीनस डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग आॅफ रोलिंग मिल्स ए मेक इन इंडिया अप्रोच. डॉ सिंह ने कहा कि देश में इज ऑफ डूइंग बिजनेस में झारखंड तीसरे पायदान पर है. झारखंड में प्राकृतिक संपदा, कच्चा माल एवं प्रशिक्षित कुशलकर्मी है. उद्यमियों को एकल विंडो प्रणाली से अनुमति प्राप्त करने की व्यवस्था है. उद्योग विभाग आवेदन प्राप्त करने के बाद निश्चित समयावधि में अनुमति प्राप्त करने की व्यवस्था करता है. मेकन के सीएमडी एके त्यागी ने कहा कि इस्पात उद्योग में रोलिंग मिलों की एक महत्चपूर्ण भूमिका होती है. इस संगोष्ठी से रोलिंग मिल्स के क्षेत्र में दक्ष प्रौद्योगिकी निखर कर सामने आयेगी.निफ्ट के निदेशक डॉ पीपी चट्टोपाध्याय ने कहा कि स्टील उद्योग अभी मंदी के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में नयी तकनीक, गुणवत्तापूर्ण उत्पाद की आवश्यक है. उत्पादकों को अपने निर्माण में परिवर्तन करना होगा, जिससे कम राशि में बेहतर उत्पाद का निर्माण हो सके. सेमिनार में इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के पूर्व अध्यक्ष एनके झा, एके सक्सेना ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये. सेमिनार में एनएमडीसी, रोक्सोर्थ, टीमकेन, ऊषा मार्टिन, डीमैंग, वाइजाग स्टील जैसी कंपनियों के 140 प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
BREAKING NEWS
झारखंड उद्योग के लिए बेहतर राज्य : प्रधान सचिव
झारखंड उद्योग के लिए बेहतर राज्य : प्रधान सचिव फोटो : अमित दास संवाददाता, रांची झारखंड सरकार के उद्योग विभाग के प्रधान सचिव डॉ यूपी सिंह ने कहा कि हमारे पास कुशल अभियंताओं की फौज है. अभियंताओं को स्वदेशी प्रौद्योगिकी का विकास करना चाहिए. चीन, जापान एवं कोरिया जैसे इस्पात निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement