झारखंड में ड्रोन प्रोडक्शन सेंटर खोलने का मिला प्रस्तावकैलिफोर्निया में आयोजित वार्षिक क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल हुए उद्योग सचिवमाइक्रोसॉफ्ट एडुकिन्क्ट प्रोग्राम के तहत झारखंड के छात्रों को रोजगार परक प्रशिक्षण का प्रस्तावबीआइटी सिंदरी के जीर्णोद्धार के लिए 6.7 करोड़ की सहायता मिलेगीनॉलेज सिटी में निवेश का प्रस्ताव आयावरीय संवाददाता, रांची झारखंड में ड्रोन डेवलपमेंट एंड प्रोडक्शन सेंटर खोलने का प्रस्ताव अमेरिका के टॉमखाने ने दिया है. कैलिफोर्निया में पिछले दिनों आयोजित वार्षिक क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में यह प्रस्ताव दिया है. झारखंड से उद्योग विभाग के प्रधान सचिव यूपी सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम वहां गयी थी. उद्योग सचिव ने सम्मेलन में शामिल प्रतिनिधियों के समक्ष झारखंड में इज अॉफ डूइंग बिजनेस के तहत किये गये कार्यों व निवेशकों के लिए बनायी गयी नीतियों के बाबत प्रजेंटेशन दिया. इसके बाद श्री टॉमखाने ने कहा कि वह झारखंड में ड्रोन डेवलपमेंट एंड प्रोडक्शन सेंटर के लिए निवेश करना चाहते हैं. श्री सिंह दो दिवसीय इस सम्मेलन में कई निवेशकों से अलग-अलग बात भी की. नवीन गुप्ता ने नॉलेज सिटी में निवेश की इच्छा जतायी. उन्होंने इस बाबत विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने कहा है कि जनवरी 2016 वह अपनी टीम के साथ झारखंड आयेंगे. प्रधान सचिव के दौरे के बाबत जानकारी देते हुए उद्योग विभाग के उपनिदेशक सह उपससचिव डॉ माधवशरण सिंह ने बताया कि बीआइटी सिंदरी एलुमनी एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका के निदेशक अनिल सिंह के साथ भी बैठक हुई. एलुमनी एसोसिएशन ने बीअाइटी सिंदरी के जीर्णोद्धार पर 6.7 करोड़ रुपये की सहायता की इच्छा जतायी है. उन्होंने इसके लिए दिसंबर माह में झारखंड सरकार के साथ एमओयू की इच्छा जतायी है, जिसकी तिथि जल्द ही तय कर ली जायेगी. श्री सिंह के साथ कई निवेशकों की बैठक भी हुई. इसमें एम अर्जेंसी के सैफी माथुर के साथ भी बैठक हुई. एम अर्जेंसी मेडिकल इमरजेंसी रेस्पांस पर काम करती है. फिर हेल्प एंड लाइफ फाउंडेशन की प्रमुख सुश्री बर्मन के साथ भी बैठक हुई. उन्होंने झारखंड में कैदियों के जीवन में सुधार के लिए काम करने की इच्छा जतायी. कंप्यूटर स्कीलिंग सेंटर खुलेगाप्रधान सचिव ने विजय एइनापुरपु के साथ कंप्यूटर स्कीलिंग सेंटर खोलने पर बात की. यह सेंटर माइक्रोसॉफ्ट एडुकिन्क्ट प्रोग्राम के तहत संचालित होगा. इसके तहत झारखंड के छात्रों को रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
झारखंड में ड्रोन प्रोडक्शन सेंटर खोलने का मिला प्रस्ताव
झारखंड में ड्रोन प्रोडक्शन सेंटर खोलने का मिला प्रस्तावकैलिफोर्निया में आयोजित वार्षिक क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल हुए उद्योग सचिवमाइक्रोसॉफ्ट एडुकिन्क्ट प्रोग्राम के तहत झारखंड के छात्रों को रोजगार परक प्रशिक्षण का प्रस्तावबीआइटी सिंदरी के जीर्णोद्धार के लिए 6.7 करोड़ की सहायता मिलेगीनॉलेज सिटी में निवेश का प्रस्ताव आयावरीय संवाददाता, रांची झारखंड में ड्रोन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement