वाहे गुरु जपलो वाहे गुरु … प्रकाश पर्व के अवसर पर निकाला गया नगर कीर्तन लाइफ रिपोर्टर @ रांचीप्रकाश पर्व के अवसर पर वाहे गुरु जपलो वाहे गुरु… जरा प्यार से बोलो वाहे गुरु…कीर्तन व शबद गायन के साथ सोमवार को श्री कृष्णा नगर कॉलोनी से नगर कीर्तन निकाला गया. रास्ते भर विभिन्न कीर्तन मंडली की अोर से ढोल मंजीरा के साथ कीर्तन गायन किया गया. वाहे गुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह का जयघोष हुआ . गुरुनानक स्कूल कीर्तन मंडली की सदस्य तृप्ता कौर, रानी कौर, हरजीत कौर, प्रभुज्योत कौर, मोहिंद्रर कौर, पूनम सखुजा, जसमीत कौर सहित पीपी कंपाउंड कीर्तन मंडली सहित अन्य मंडलियों की अोर से भी कीर्तन गायन किया गया. ………………………इन मार्गों से गुजरा नगर कीर्तन गुरुद्वारा मैदान कृष्णा नगर कालोनी से शुरू होकर न्यू मार्केट, किशोरी यादव चौक, प्यादा टोली, महावीर चौक, गांधी चौक, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, डेली मार्केट, गुरुद्वारा मेन रोड, लाला लाजपत राय चौक होते हुए पीपी कंपाउड स्थित गुरु नानक स्कूल परिसर पहुंचा. ……………..नगर कीर्तन में ये हुए शामिल नगर कीर्तन में परमजीत सिंह चाना, मल्कियत सिंह, गगनदीप सिंह सेठी, कृपाल सिंह, सतनाम सिंह, हरविंदर सिंह, सतपाल सिंह दुआ, हरजीत सिंह, ज्योति सिंह मथारु, हरभजन सिंह होड़ा, परमजीत सिंह टिंकू, दलजीत सिंह, गुरमीत सिंह, कृपाल सिंह, मस्तान सिंह, हरप्रीत सिंह, हरमीत सिंह सहित अन्य साध संगत शामिल हुए. ………………………..सभी ने झुकाया शीश फूलों से सुसज्जित गुरु ग्रंथ साहिब की गाड़ी के आगे सभी शीश झुका रहे थे. जिस रास्ते से यह कीर्तन गुजर रहा था, वहां साध संगत स्वागत में खड़े थे. सबने पूजा-अर्चना की और प्रसाद चढ़ाया. गुरु ग्रंथ साहिब की सेवा में लगे प्रो एचबी सिंह, रुलदा सिंह, जसपाल सिंह, प्रीतम सिंंह, एपी सिंह सेठी आदि लगे हुए थे. पंच निशानची शरणदीप सिंह, अरविंदर, त्रिलोचन, परमात्मा सिंह व हरमीत सिंह व पंज प्यारे हरजीत सिंह सिंकी, सतपाल सिंह मंगा, डाॅ इकबाल सिंह, हरमिंदर सिंह टिटू, मनदीप सिंह इसका नेतृत्व कर रहे थे. संचालन गुरुविंदर सिंह सेठी व नरेंद्र पाल सिंह ने किया. ……………………….गतका पार्टी के खेल को मिली सराहना पंजाब बटाला की प्रसिद्ध गतका पार्टी खालसा गतका दल के खेल को लोगों ने काफी सराहा. जहां-जहां इनका खेल हो रहा था. वहां-वहां भक्त रूक कर इनका खेल देख रहे थे. खेल के दौरान गतका पार्टी के एक सदस्य को माथे में चोट लग गयी. उसका शीघ्र ही प्राथमिक इलाज कराया गया. ………………………झलकियां महिला व पुरुष निर्धारित ड्रेस में शामिल थे. जगह-जगह विभिन्न समितियों की अोर से नगर कीर्तन का स्वागत किया गया. श्री महावीर मंडल रांची की अोर से जय सिंह यादव के नेतृत्व में किशोरी यादव चौक पर स्वागत किया गया. इसमें राज किशोर राय, अजय वर्मा, सागर कुमार, उदय रविदास सहित अन्य शामिल थे.रास्ते में भक्तों ने फलों का वितरण किया. दुकानदार समिति और अन्य संघों के अलावा लोगों ने भी जुलूस में शामिल भक्तों के बीच बादाम, नारियल आदि का वितरण किया. रास्ते भर आतिशबाजी की गयी .
BREAKING NEWS
वाहे गुरु जपलो वाहे गुरु …
वाहे गुरु जपलो वाहे गुरु … प्रकाश पर्व के अवसर पर निकाला गया नगर कीर्तन लाइफ रिपोर्टर @ रांचीप्रकाश पर्व के अवसर पर वाहे गुरु जपलो वाहे गुरु… जरा प्यार से बोलो वाहे गुरु…कीर्तन व शबद गायन के साथ सोमवार को श्री कृष्णा नगर कॉलोनी से नगर कीर्तन निकाला गया. रास्ते भर विभिन्न कीर्तन मंडली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement