25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::: झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप

ओके::: झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोपखलारी़ खलारी थाना अंतर्गत मोहननगर निवासी विश्वजीत चौहान ने झूठे मुकदमें में फंसाने का आरोप लगाया है़ इस संबंध में विश्वजीत ने पुलिस उपाधीक्षक खलारी से न्याय की गुहार लगायी है़ डीएसपी खलारी को दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि वह एक टीवी न्यूज चैनल का रिपोर्टर है़ […]

ओके::: झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोपखलारी़ खलारी थाना अंतर्गत मोहननगर निवासी विश्वजीत चौहान ने झूठे मुकदमें में फंसाने का आरोप लगाया है़ इस संबंध में विश्वजीत ने पुलिस उपाधीक्षक खलारी से न्याय की गुहार लगायी है़ डीएसपी खलारी को दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि वह एक टीवी न्यूज चैनल का रिपोर्टर है़ मारपीट के झूठे आरोप में उन्हें बदनाम करने की साजिश रची गयी है़ ज्ञात हो कि विश्वजीत चौहान के पड़ोसी तथा उसके परिजनों ने 11 नवंबर को खलारी थाने में एक आवेदन दिया था, जिसमें उसे और उसकी दो बहू अमिता देवी तथा पुष्पा देवी को विश्वजीत चौहान द्वारा मारपीट किये जाने की बात कही गयी है़ पड़ोसी रामकुमरिया चौहान के आवेदन पर खलारी थाने में विश्वजीत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया़ उसने कहा है कि उसके खिलाफ गंभीर आरोप लगाये गये हैं. विश्वजीत के अनुसार, मामला नाली विवाद का है़ इस मामले में पंचायत भी हुई, लेकिन पंचायत के फैसले को पड़ोसी ने नहीं माना और विवादित स्थल पर काम करने लगा़ उसके बाद विश्वजीत की ओर से प्रखंड प्रमुख के पास शिकायत की गयी, लेकिन प्रमुख ने थाने में शिकायत करने की सलाह दी़ इसके बाद विश्वजीत ने खलारी थाने को लिखित देकर विवादित जमीन पर काम रोकने का आग्रह किया़ विश्वजीत का कहना है कि उसके आवेदन पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की़ उसने बताया कि 11 नवंबर को पड़ोसी जितेंद्र चौहान और उसके परिजनों द्वारा उन्हें व उनकी पत्नी छाया देवी के साथ मारपीट की गयी़ उसके बयान पर भी एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ विश्वजीत का आरोप है कि 11 नवंबर को ही मारपीट से घायल अपनी पत्नी को इलाज कराने डकरा अस्पताल ले गया़ उसी दिन थाना प्रभारी ने उसे थाना आने को कहा़ वहां पहुंचने पर सुबह साढ़े आठ बजे से रात सवा दस बजे तक थाने में बिठा कर रखा गया़ विश्वजीत ने आवेदन की कॉपी पुलिस के वरीय अधिकारियों को भी दिया है और इंसाफ की गुहार लगायी है़ इस संबंध में खलारी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी ने बताया कि विश्वजीत चौहान के आवेदन पर अनुसंधान किया जा रहा है़ एक पक्ष का बयान ले लिया गया है, दूसरे पक्ष का बयान लिया जाना है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें