28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पसंख्यकों को ऋण व छात्रवृत्ति क्यों नहीं दे रहा वत्ति निगम?

अल्पसंख्यकों को ऋण व छात्रवृत्ति क्यों नहीं दे रहा वित्त निगम?फोटो सुनील- अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने की अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम की प्रबंध निदेशक के साथ बैठकसंवाददाता, रांचीराज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ शाहिद अख्तर ने आयोग कार्यालय में अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम की प्रबंध निदेशक आशा काशी के साथ बैठक कर […]

अल्पसंख्यकों को ऋण व छात्रवृत्ति क्यों नहीं दे रहा वित्त निगम?फोटो सुनील- अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने की अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम की प्रबंध निदेशक के साथ बैठकसंवाददाता, रांचीराज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ शाहिद अख्तर ने आयोग कार्यालय में अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम की प्रबंध निदेशक आशा काशी के साथ बैठक कर उनसे पूछा कि निगम द्वारा राज्य के अल्पसंख्यकों को ऋण क्यों नहीं दिया जा रहा है? अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृति भुगतान क्यों नहीं हो रहा है? निगम के सचिव अंशुमन सान्याल ने कहा कि अल्पसंख्यकों को ऋण वितरण का कार्य जनवरी 2016 से शुरू कर दिया जायेगा़ जल्द ही राष्ट्रीय अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम को गर्वनमेंट लोन एग्रीमेंट के कागजात भी भेज दिये जायेंगे़ सरकारी गारंटी के कागजात भेजने की प्रक्रिया चल रही है़ इस योजना के तहत राज्य के अल्पसंख्यकों को ऋण हेतु पांच करोड़ रुपये तक की राशि मिल सकती है़बेरोजगारों को एक महीने में दें सिलाई मशीनप्रबंध निदेशक ने बताया कि निगम को राज्य सरकार से दस लाख रुपये का आवंटन मिला है, जिससे बेरोजगार अल्पसंख्कों को सिलाई मशीन दी जायेगी. डॉ अख्तर ने एक महीने में सारी प्रक्रिया पूर्ण कर सिलाई मशीन वितरण का निर्देश दिया है़फॉर्म में गड़बड़ी वालों को मिले दूसरा मौका डॉ अख्तर ने कहा कि अल्पसंख्यक छात्रवृति योजना की जानकारी समय पर नहीं मिलने से कई विद्यार्थी आवेदन देने से वंचित हो रहे है़ं जिन्हें बैंक एकांउट, नाम, पता आदि में गड़बड़ी के कारण पैसे का भुगतान नहीं हो पाया है, उन्हें दोबारा अवसर प्रदान करने के लिए विज्ञापन निकाला जाए़ त्रुटियों को दूर कर उनके खाते में पैसे भेजे जाए़ं योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये़ बैठक में आयोग के सचिव परवेज इब्राहिम, अशोक कुमार व फिरोज आलम भी मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें