28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटकी के 99 बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ…ओके

इटकी के 99 बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ…ओकेफोटो:– एक बूथ में अपने पोते के सहारे वोट देने पहुंची एक वृद्वा 2, बूथ नंबर 20 गुलजार रोड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में तैनात पुलिस बल3, एक बूथ से मत देकर निकलती मुस्लीम महिलाएं 4, लैंपस स्थित बूथ में लगी महिलाओं की लंबी कतार5, मत देने के बाद […]

इटकी के 99 बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ…ओकेफोटो:– एक बूथ में अपने पोते के सहारे वोट देने पहुंची एक वृद्वा 2, बूथ नंबर 20 गुलजार रोड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में तैनात पुलिस बल3, एक बूथ से मत देकर निकलती मुस्लीम महिलाएं 4, लैंपस स्थित बूथ में लगी महिलाओं की लंबी कतार5, मत देने के बाद निशान दिखाते जिपस प्रत्याशी मसूद आलम व लाल रामेष्वर नाथ शाहदेव. इटकी. प्रखंड के 99 बूथों पर रविवार को शांतिपूर्ण वातावरण में पंचायत चुनाव का वोंटिग कार्य संपन्न हो गया. करीब 70 प्रतिशत से भी अधिक मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराये जाने को लेकर चुनाव आयोग द्वारा सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गयी थी. गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह रहा. प्रात: सात बजे वोटिंग कार्य शुरू होते कई बूथों में मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी थी. महिलाओं में भी वोट के प्रति काफी उत्साह देखा गया. प्रात: नौ बजे तक 18 प्रतिशत 11 बजे 36 प्रतिशत,अपराह्न एक बजे तक 56 प्रतिशत मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर चुके थे. इटकी के शहरी क्षेत्र में स्थित कई बूथों में अपराह्न दो बजे तक 75 प्रतिशत से भी अधिक मतदाता वोट डाल चुके थे. एक मतदाता को चार वोट दिये जाने के कारण मतदान कार्य धीमा रहा. इसको लेकर कई बूथों में लाइन में खड़े लोगों व मतदानकर्मियों के बीच कई बार तू–तू,मैं–मैं हुई. प्रत्याशियों द्वारा नियुक्त अभिकर्ताओं की संख्या कई बूथों में अधिक हो जाने के कारण भी कई बार मामला गरम हो गया. सुरक्षा बलों की सक्रियता के कारण मामला आगे नहीं बढ़. उपायुक्त मनोज कुमार ने रानीखंटगा सहित प्रखंड के कई बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान सेक्टर प्रभारी सह बीडीओ नित निखिल सुरीन,सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव व थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें