विजय लकड़ा ने झारखंड को दिलाया पहला पदकराष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप शुरू-हरियाणा, केरल व महाराष्ट्र के एथलीटों का रहा दबदबा -25 राज्यों के 1800 खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सालाइफ रिपोर्टर @ रांची झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स होटवार स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में शुरू हुई 31वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का पहला दिन झारखंड के विजय लकड़ा के नाम रहा. विजय ने जैबलिन थ्रो में झारखंड को कांस्य पदक दिलाया. पहले दिन अन्य वर्गों की स्पर्धा में हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, तेलंगाना के एथलीटों का बोलबाला रहा. 25 राज्यों के लगभग 1,800 से अधिक भाग ले रहे एथलीट ने अपने–अपने वर्गों में बेहतर प्रदर्शन किया. विजेता खिलाड़ियों को एथलेटिक्स फेडरेशन अॉफ इंडिया के सचिव सीके वालसन, झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव एसएम हाशमी, झारखंड टेबल टेनिस संघ के महासचिव जयकुमार सिन्हा, फेडरेशन के सीनियर उपाध्यक्ष ओके रंगाराव, सीसीएल के आलोक कुमार, अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर इंद्रजीत सिंह और झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने पुरस्कृत किया. मौके पर ए रशिद खान, बंधन टोप्पो, सीडी सिंह, वरुण कुमार, आरपी गुप्ता, राकेश सिंह, उमा जायसवाल और जी. नारायण आदि मौजूद थे. ……………………..पहले दिन का परिणाम बालक अंडर-14 : लंबी कूद निलेश ठाकुर (महाराष्ट्र), संजय कुमार यादव, चंदन बेती (ओड़िशा). 600 मीटर दौड़ : के वसानी (गुजरात), अन्नू कुमार (उत्तराखंड), पंकज माथुर (दिल्ली).बालिका अंडर-14 ( 600 मीटर दौड़) : ताज जाम्नी (महाराष्ट्र), पवित्र (तमिलनाडु) डी भाग्यलक्ष्मी (तेलंगाना). बालिका अंडर-16 ( ऊंची कूद) : एलके जैसफ (केरल), गायत्री शिवा कुमार (केरल), रीनी देसाई (महाराष्ट्र). शॉटपुट : ओमजोत कौर (पंजाब), पूर्णा रौराने (महाराष्ट्र), योगिता (हरियाणा). जैबलिन थ्रो : हेमामालिन (तमिलनाडु), नेहा (हरियाणा), साक्षी परमार (महाराष्ट्र).बालक अंडर-16 : डिस्कस थ्रो : अजय गुप्ता (हरियाणा), जितेन्द्र दुवास (हरियाणा), अक्षय अनतिल (गुजरात). ऊंची कूद : शहनवाज खान (दिल्ली), शिवजीत (हरियाणा), लोकेश (तमिलनाडु).बालिका अंडर–20 (5000 मीटर दौड़) : संजीवनी जाधव (महाराष्ट्र) नेहा (मणिपुर), सुधा पाल (उत्तर प्रदेश). हैमर थ्रो : निधि (उत्तर प्रदेश) मोनिका (हरियाणा), श्रीनीथी (तमिलनाडु).बालक अंडर-20 : 5000 मीटर दौड़ : मुरली कुमार (गुजरात), होरशाद मात्री (असम), श्रवन खरब (हरियाणा). शाॅटपुट : अंकित तोमर (दिल्ली), मो. इब्राहिम (उत्तर प्रदेश), कर्णवीर सिंह (पंजाब).
विजय लकड़ा ने झारखंड को दिलाया पहला पदक
विजय लकड़ा ने झारखंड को दिलाया पहला पदकराष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप शुरू-हरियाणा, केरल व महाराष्ट्र के एथलीटों का रहा दबदबा -25 राज्यों के 1800 खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सालाइफ रिपोर्टर @ रांची झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स होटवार स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में शुरू हुई 31वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement