23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान के साथ ही हार-जीत का गणित शुरू

मतदान के साथ ही हार-जीत का गणित शुरूमनोज सिंह , रांची राज्य गठन के बाद दूसरी बार हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण संपन्न हो गया. इसमें करीब 500 मतदाताओं पर एक वार्ड सदस्य, पांच हजार पर एक पंचायत समिति सदस्य, पांच से 10 हजार पर एक मुखिया तथा करीब 30 हजार मतदाताओं […]

मतदान के साथ ही हार-जीत का गणित शुरूमनोज सिंह , रांची राज्य गठन के बाद दूसरी बार हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण संपन्न हो गया. इसमें करीब 500 मतदाताओं पर एक वार्ड सदस्य, पांच हजार पर एक पंचायत समिति सदस्य, पांच से 10 हजार पर एक मुखिया तथा करीब 30 हजार मतदाताओं पर जिला परिषद सदस्य की एक सीट का निर्धारण किया गया है. चुनाव के पहले चरण में वार्ड सदस्य से लेकर जिला परिषद के प्रत्याशियों का दिन तनाव में गुजरा. कई जिला परिषद के प्रत्याशियों ने तो लाखों रुपये इस चुनाव में फूंक दिये. ज्यादातर वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गये हैंं, जो चुनाव में डटे थे, उनके आसपास के सदस्यों से ही टक्कर है. कई वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों ने भी हजारों रुपये खर्च डाले हैं. वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ने वाले हर प्रत्याशी के मतदाता चाचा-चाची, मौसा-मौसी, दादा-दादी ही थे. मतदान केंद्र पर ही सभी रिझाने में लगे रहे. बहुत कुछ यही स्थिति पंचायत समिति के सदस्यों की भी थी. एक पंचायत समिति सदस्यों को करीब 10 बूथ मिले हैं. 15 से 20 बूथों की वोटिंग पर मुखिया चुना जाना है. मतदान के साथ ही जाति, दोस्त-साथी के साथ-साथ चाचा और चाची का इक्वेशन भी जोड़ा जा रहा था. पांच से सात पंचायतों को मिलाकर जिला परिषद का गठन किया गया है. इसके चुनावी गणित में तो जात-धर्म के साथ-साथ गांव-गांव का हिसाब जोड़ा जा रहा था. कांके के जिला परिषद के एक प्रत्याशी ने तो दावा किया कि पूरे गांव का वोट उनका है. अन्य स्थानों से भी वोट मिल रहे हैं. जो पहले रेस में थे, वह बाहर हैं. कांके प्रखंड चौक पर खड़े आजसू से जुड़े एक प्रत्याशी का मानना था कि एक समुदाय का वोट पूरा बंट गया है. इससे उनके जीत की पूरी उम्मीद है. सबसे हॉट सीट रहा कांके-18जिला परिषद के कांके-18 सीट पर सबकी नजर थी. यह कांके का सबसे हॉट सीट था. इसमें पिछली बार चुनाव जीतने वाले दो जिला परिषद के सदस्य प्रत्याशी के रूप में मैदान में थे. एनुल हक अंसारी और मजीद अंसारी पिछली बार जिला परिषद के सदस्य थे. उनको टक्कर देने के लिए आजसू जिला अध्यक्ष अनिल टाइगर और भाजपा नेता अभिषेक कुमार भी मैदान में डटे रहे. सभी जीत का दावा कर रहे थे. कांके में कहां-कहां कितने मतदाता जिप सीट®मतदाताकांके-17®31213कांके-18®29995कांके-19®33939कांके-20®33804

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें