आयकर विभाग ने 20 नवंबर को शारदा ग्रुप के संजय शारदा, बजरंग शारदा, श्रवण शारदा व निखिल टिकमानी के रांची, रामगढ़, चाईबासा, जमशेदपुर व कोलकाता स्थित ठिकाने पर छापामारी शुरू की थी. छापामारी में आयकर विभाग को 55 लाख रुपये नकद मिले. आयकर विभाग ने इस राशि को सीज कर लिया है. ग्रुप के विभिन्न कंपनियों व लोगों के नाम 80 बैंक खातों की जानकारी आयकर विभाग को मिली है. सभी बैंक एकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है. कोलकाता के एक बैंक में शारदा ग्रुप के संजू शारदा के परिवार के नाम दो लॉकर का पता चला. लॉकर की जांच के दौरान उसमें करीब दो करोड़ के गहने मिले हैं.
शारदा ग्रुप द्वारा देवुका भाई बेलजी के नाम से आयरन ओर का व्यापार है. नागपुर के मूल निवासी देवुका भाई बेलजी के नाम झारखंड में आयरन ओर की खादान है. शारदा ग्रुप द्वारा कई कंपनियां चलायी जाती है. इसमें कामेश्रर अलॉय, आरजे इंफ्रा रियल्टी, रिकल वाणिज्य, योगिता सॉफ्टवेयर, श्रीराम पावर, जयश्री रियल्टी, मलिनाथ ट्रेडर्स और शिव शक्ति मिनरल्स शामिल है. आयकर विभाग ने आरजे रियल्टी कंपनी में निदेशक रहे निखिल टिकमानी को भी छापामारी में शामिल किया था. इसके अलावा जमशेदपुर के ट्रांसपोर्टर रवि प्रकाश ओझा के घर और कार्यालय में भी आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापामारी की थी.