उल्लेखनीय है कि पूर्व में पुलिस के स्तर से जमीन कारोबारियों की सूची तो तैयार की गयी, लेकिन कभी किसी के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई नहीं की गयी. टीम गठित कर सूची तैयार करने का निर्णय हटिया एएसपी ने इसलिए लिया है, ताकि कोई थाना प्रभारी किसी जमीन करोबारी का नाम जान बूझ कर छोड़ दे, तब दूसरे थाना प्रभारी से संबंधित थाना क्षेत्र के जमीन कारोबारी के बारे में जानकारी ली जा सकेगी.
जानकारी के अनुसार, जमीन विवाद में बलराम साहू पर फायरिंग की घटना को हटिया एएसपी ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने हटिया क्षेत्र में जमीन विवाद से संबंधित हत्या के कुछ आंकड़ों को देखा, तब उन्होंने अपने इलाके में सक्रिय जमीन कारोबारियों पर कार्रवाई का निर्णय लिया, ताकि घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. इसके बाद शुक्रवार की रात एएसपी ने थानेदारों के साथ बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया. एएसपी ने बताया कि वैसे जमीन कारोबारियों की सूची तैयार की जा रही है, जो जमीन विवाद को लेकर घटना को अंजाम देते हैं.