25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय सेमिनार. कार्यस्थल पर सुरक्षित माहौल जरूरी : द्रौपदी

रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि प्रबंधन का दायित्व है कि कार्यस्थल पर सुरक्षित माहौल बनायें. दुर्घटना से केवल कर्मियों को क्षति नहीं पहुंचती है, इसका असर उसके पूरे परिवार पर होता है. सुरक्षा के मापदंड का पालन करना सभी का दायित्व है. उक्त बातें उन्होंने सेल में आयोजित सेमिनार में कही. इसका विषय […]

रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि प्रबंधन का दायित्व है कि कार्यस्थल पर सुरक्षित माहौल बनायें. दुर्घटना से केवल कर्मियों को क्षति नहीं पहुंचती है, इसका असर उसके पूरे परिवार पर होता है.

सुरक्षा के मापदंड का पालन करना सभी का दायित्व है. उक्त बातें उन्होंने सेल में आयोजित सेमिनार में कही. इसका विषय था इंटरनेशनल सेमिनार ऑन सेफ्टी, हेल्थ इन इंडस्ट्री. उन्होंने कहा कि स्टील निर्माण कंपनियों में कर्मियों को गरमी, धूल, धुआं, केमिकल, आग व विस्फोटक पदार्थ का प्रयोग करना पड़ता है. इसलिए प्रबंधन की जिम्मेवारी है कि कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर समुचित ध्यान दे. कंपनियों में कर्मचारियों के लिए समय-समय पर सुरक्षा से संबंधित जानकारी देना आवश्यक है, ताकि दुर्घटना कम हो. जिस कंपनी में सुरक्षा के मापदंड की बेहतर व्यवस्था है, वह कंपनी निश्चितरूप से आगे बढ़ती है और लाभ अर्जित करती है. एसएस मोहंती (निदेशक तकनीकी, सेल) ने कहा कि दुर्घटना से हमें सीख लेनी चाहिए. यह दोबारा नहीं हो.

सभी का दायित्व है कि सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. जिस कंपनी में सुरक्षा के मापदंड को गंभीरता से लिया जाता है वहां टीम भावना अधिक होती है. कर्मी आत्मविश्वास से कार्य करते हैं. सेमिनार में डॉ सनक मिश्र (सेक्रेटरी जेनरल, इंडियन स्टील एसोसिएशन), वी बी संत (डायरेक्टर जेनरल, नेशनल सेफ्टी काउंसिल) व बीबी मिश्र (उपाध्यक्ष, जेसीएसएसआई) ने सुरक्षा के लिए एक कर्मी से लेकर प्रबंध निदेशक तक की जिम्मेदारी की बात की. सेमिनार में 200 से अधिक संस्थानों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. सेमिनार में 34 देशी-विदेशी वक्ता सुरक्षा तथा स्वास्थ्य पर प्रेजेंटेशन देंगे़
रोबोट का करें प्रयोग
हेंक रेमिंक (निदेशक सुरक्षा, तकनीकी एवं पर्यावरण, वर्ल्ड स्टील एसोशियशन) ने कहा कि अगर किसी प्लांट में दुर्घटना होती है तो इसका जिम्मेवार प्रबंधन होता है. प्रबंधन का दायित्व है कि कर्मियों को सुरक्षा उपकरण के प्रयोग के लिए ट्रेनिंग दे और जागरूक करे. विदेशों में अधिकांश ब्लास्ट फर्नेस में रोबोट से काम लिया जाता है. भारत में भी संवेदनशील जगहों पर रोबोट का प्रयोग करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें