पुल से गिरे बाइक सवार तीन युवक, एक की मौत बेड़ो . बेड़ो थाना क्षेत्र के दीघिया गांव के पास पुल से 15 फीट नीचे बाइक सवार तीन युवक गिर गये. घटना शनिवार की रात करीब नौ बजे की है. घटना में एक युवक लोहरदगा निवासी मंटू राम की मौत हो गयी. जबकि लोहरदगा निवासी संदीप और मांडर निवासी सुरेश गोप गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिल कर शव को बाहर निकला. घायल दोनों को इलाज के लिए रिम्स भेजा दिया है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम रविवार को करायेगी. जानकारी के अनुसार, मंटू राम व संदीप, सुरेश को छोड़ने के लिए मोटरसाइकिल से मांडर जा रहे थे. बाइक जैसे ही पुल के निकट पहुंची, दूसरी ओर से आ रही एक गाड़ी से बचाने के चक्कर में बाइक चला रहे युवक ने नियंत्रण खो दिया. इसके बाद बाइक सवार तीनों युवक पुल की रेलिंग से टकराते हुए पुल के नीचे गिर गये. घटना में बाइक सवार मंटू राम के सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
पुल से गिरे बाइक सवार तीन युवक, एक की मौत
पुल से गिरे बाइक सवार तीन युवक, एक की मौत बेड़ो . बेड़ो थाना क्षेत्र के दीघिया गांव के पास पुल से 15 फीट नीचे बाइक सवार तीन युवक गिर गये. घटना शनिवार की रात करीब नौ बजे की है. घटना में एक युवक लोहरदगा निवासी मंटू राम की मौत हो गयी. जबकि लोहरदगा निवासी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement