काॅमर्शियल टैक्स के अादेश से परेशानी, चेंबर सदस्यों ने किया विरोधसचिव को चेंबर अध्यक्ष ने लिखा पत्रसंवाददाता, रांची वाणिज्यकर विभाग से व्यवसायियों को हो रही परेशानियों के निराकरण को लेकर शनिवार को चेंबर अॉफ कॉमर्स ने वाणिज्यकर विभाग के सचिव निधि खरे को पत्र लिख कर समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया है. चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा है कि विभाग ने व्यवसायियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पहली अौर दूसरी त्रयमासिक विवरणी के साथ व्यवसायियों को बेचे गये मालों के लिए विवरण जमा करने की बाध्यता समाप्त करने का निर्णय लिया था. इसके लिए फेडरेशन चेम्बर विभाग को धन्यवाद देता है, लेकिन एक अक्तूबर से इस व्यवस्था के समाप्त करने का आदेश अब तक नहीं आया है. श्री शर्मा ने सचिव से आग्रह किया है कि इस व्यवस्था को समाप्त करने का आदेश यथाशीघ्र निर्गत किया जाये. इसी प्रकार हाल के दिनों में पहली त्रयमासिक का आंकड़ा का मिलान नहीं होने के नाम पर विभाग द्वारा व्यवसायियों को भेजे जा रहे नोटिस से व्यवसायियों में भय व्याप्त है. विभागीय पदाधिकारी, व्यवसायियों को कार्यालय बुलाकर प्रताड़ित किया जा रहा है. जो चिंता का विषय है. पत्र में यह भी कहा गया कि फॉर्म एफ/सी में पूर्व में हुई गलतियों में सुधार के लिए सिस्टम में व्यवस्था देने की बात विभाग द्वारा कही गयी थी, जो अब तक नहीं दी गयी है. विभाग जब रजिस्टर्ड डीलर का डिटेल्स इन्वॉयस वाइज ले ही रहा है, ऐसे में पिंक परमिट की व्यवस्था को समाप्त करना चाहिए. कुछ डीलरों की शिकायत है कि अपेक्षित जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा उन्हें फोन कर कार्यालय बुलाया जा रहा है. विभाग की इस कार्रवाई से व्यवसायी अनावश्यक रूप से परेशान हैं. श्री शर्मा ने सचिव से शीघ्र ही इन समस्याओं का निराकरण करने का आाग्रह किया है.
BREAKING NEWS
कॉमर्शियल टैक्स के आदेश से परेशानी, चेंबर सदस्यों ने किया विरोध
काॅमर्शियल टैक्स के अादेश से परेशानी, चेंबर सदस्यों ने किया विरोधसचिव को चेंबर अध्यक्ष ने लिखा पत्रसंवाददाता, रांची वाणिज्यकर विभाग से व्यवसायियों को हो रही परेशानियों के निराकरण को लेकर शनिवार को चेंबर अॉफ कॉमर्स ने वाणिज्यकर विभाग के सचिव निधि खरे को पत्र लिख कर समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया है. चेंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement