24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शक्त बच्चों को भी शक्षिा पाने का अधिकार : राहुल मेहता

नि:शक्त बच्चों को भी शिक्षा पाने का अधिकार : राहुल मेहता- समावेशी शिक्षा पर राज्यस्तरीय कार्यशालासंवाददाता रांचीछोटानागपुर सांस्कृतिक संघ बेड़ो द्वारा बिरसा चौक स्थित होटल पार्क इन में सीबीएम के सहयोग से समावेशी शिक्षा, शिक्षकों के स्वमूल्यांकन पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया़ इसमें 12 जिलों से 15 संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा […]

नि:शक्त बच्चों को भी शिक्षा पाने का अधिकार : राहुल मेहता- समावेशी शिक्षा पर राज्यस्तरीय कार्यशालासंवाददाता रांचीछोटानागपुर सांस्कृतिक संघ बेड़ो द्वारा बिरसा चौक स्थित होटल पार्क इन में सीबीएम के सहयोग से समावेशी शिक्षा, शिक्षकों के स्वमूल्यांकन पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया़ इसमें 12 जिलों से 15 संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया़ इस अवसर पर संस्था के निदेशक राहुल मेहता ने कहा कि सीबीएम का यह अभियान नि:शक्त बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए है़ सरकार के सर्व शिक्षा अभियान के लक्ष्य ‘सबके लिए शिक्षा’ का पूरक है़ नि:शक्त बच्चों को भी शिक्षा प्राप्त करने का समान अधिकार है़ यह सिर्फ उनके नामांकन तक ही सीमित नहीं बल्कि उन्हें कक्षा में भागीदारी के साथ–साथ खेल के मैदान व पाठ्येत्तर गतिविधियों में भी शामिल करना है़ 10.72 लाख नि:शक्त बच्चे ही विद्यालयों में नामांकित उन्होंने कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार देश में लगभग 2.69 करोड़ नि:शक्त है़ं इनमें 05–10 वर्ष के नि:शक्त बच्चों की संख्या लगभग 20.36 लाख है़ डीआइएसइ व भारत में प्रारंभिक शिक्षा 2013–14 की रिपोर्ट के अनुसार इनमें से केवल 10.72 लाख बच्चे ही विद्यालयों में नामांकित है़ं यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि बच्चे समान रूप से प्राथमिक शिक्षा पाठ्यक्रम पूर्ण करे़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें