आज निकलेगी अंतिम प्रभातफेरी प्रकाश पर्व की तैयारियां जोर-शोर से वरीय संवाददाता, रांची प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में राजधानी में निकाली जा रही प्रभातफेरी का रविवार को समापन हो जायेगा. रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कालोनी व गुरु सिंघ सभा के नेतृत्व में निकाली जा रही प्रभातफेरी का मिलन होगा अौर सभी प्रभातफेरी एक साथ मेन रोड गुरुद्वारा जायेगी, जहां इसका समापन होगा. वहीं प्रकाश पर्व को लेकर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. मेन रोड गुरुद्वारे व कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे में तैयारी अंतिम चरण में है. श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कालोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में सजने वाले विशेष दीवान के लिए दस हजार स्कवायर फीट व लंगर के लिये बीस हजार स्कवायर फीट का पंडाल बनाया जा रहा है . यहां 23 नवंबर को गुरुद्वारा मैदान में विशेष दीवान सजाया जायेगा. यह दीवान दिन के 10 बजे से सवा दो बजे तक सजा रहेगा. इसमें कीर्तनी जत्था भाई साहिब भाई गुरशरण सिंह जी लुधियाना वाले व भाई अमरजीत सिंह जी पटियाला वाले हिस्सा लेंगे, जो अपने शबद कीर्तन से साध संगत को निहाल करेंगे. वहीं गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जायेगा, जिसकी सेवा रविवार से शुरू हो जायेगी. सवा दो बजे निकलेगा नगर कीर्तन इस दिन दिन के सवा दो बजे से नगर कीर्तन निकलेगा. यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा मैदान, कृष्णा नगर काॅलोनी से आरंभ होकर न्यू मार्केट, किशोरी यादव चौक, प्यादा टोली, महावीर चौक, गांधी चौक, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, डेली मार्केट, गुरुद्वारा मेन रोड, लाला लाजपत राय चौक होते हुए पीपी कंपाउड स्थित गुरु नानक स्कूल परिसर पहुंच कर विसर्जित हो जायेगी.25 को गुरुद्वारा साहिब की वेबसाइट लांच होगी वहीं प्रकाश पर्व के अवसर पर 25 नवंबर को गुरुद्वारा साहिब की वेबसाइट भी लांच की जायेगी. इसे तैयार करने में समाज के शैकी मिढ़ा, पवन खत्री तथा गुंजन सरदाना सहित अन्य सहयोग कर रहे हैं. 26 नवंबर को दिन के 10 बजे से डाॅ अजय छावड़ा के नेतृत्व में गुरु नानक बाल मंदिर स्कूल में वहां के बच्चों की मुफ्त नेत्र जांच करायी जायेगी. सभा के सचिव राम कृष्ण मिढ़ा ने राज्य के सभी श्रद्धालुओं से प्रकाश पर्व में शामिल होने का आग्रह किया है. सत्संग सभा की अोर से शनिवार को गुरुद्वारा परिसर से प्रभातफेरी निकाली गयी, जिसका समापन पिस्का मोड़ स्थित गुरुद्वारा में हो गया.
BREAKING NEWS
आज निकलेगी अंतिम प्रभातफेरी
आज निकलेगी अंतिम प्रभातफेरी प्रकाश पर्व की तैयारियां जोर-शोर से वरीय संवाददाता, रांची प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में राजधानी में निकाली जा रही प्रभातफेरी का रविवार को समापन हो जायेगा. रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कालोनी व गुरु सिंघ सभा के नेतृत्व में निकाली जा रही प्रभातफेरी का मिलन होगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement