रीटेल दुकानों में फिर से मिलने लगी मैगीवरीय संवाददाता, रांचीनेस्ले इंडिया का प्रमुख उत्पाद मैगी फिर से रीटेल दुकानों में मिलने लगा है. कंपनी की तरफ से सिंगल पैक और थ्री पैक मैगी उपलब्ध कराया गया है. चार महीने बाद दुकानों में उपलब्ध करायी गयी मैगी में इस बात का हवाला दिया गया है कि यह उत्पाद फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड सोसाइटी आफ इंडिया के मानकों के अनुरूप है. इसमें किसी तरह के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक रसायन अथवा अन्य का मिलावट नहीं की गयी है. बच्चों के लिए दो मिनट में पकनेवाली मैगी की पैकिंग पुरानी ही है. नयी मैगी की कीमत सिंगल पैकिंग के लिए 16 रुपये और तीन पैक की पैकिंग की दर 45 रुपये रखी गयी है. थ्री पैक मैगी में तीन रुपये की छूट भी दी जा रही है. देश भर में सात जून 2015 के बाद से मैगी की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया था. इसी क्रम में सेना और अर्द्धसैनिक बलों के कैंटीन में भी मैगी के स्टॉक को वापस करा दिया गया था. झारखंड में भी मैगी पर चार महीने तक प्रतिबंध लगा रहा. 13 अगस्त 2015 को मुंबई हाइकोर्ट ने मैगी पर लगे प्रतिबंध को समाप्त करने का फैसला सुनाया था. पतंजलि का आटा नूडल्स भी बाजार मेंबाबा रामदेव की तरफ से पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड का आटा नूडल्स भी बाजार में उपलब्ध कराया गया है. सभी दुकानों में प्रायौगिक तौर पर 16-16 पैकेट ही पहले चरण में दिये गये हैं. पतंजलि आटा नूडल्स के एक पैकेट की कीमत 16 रुपये रखी गयी है.
BREAKING NEWS
रीटेल दुकानों में फिर से मिलने लगी मैगी
रीटेल दुकानों में फिर से मिलने लगी मैगीवरीय संवाददाता, रांचीनेस्ले इंडिया का प्रमुख उत्पाद मैगी फिर से रीटेल दुकानों में मिलने लगा है. कंपनी की तरफ से सिंगल पैक और थ्री पैक मैगी उपलब्ध कराया गया है. चार महीने बाद दुकानों में उपलब्ध करायी गयी मैगी में इस बात का हवाला दिया गया है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement