21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खादगढ़ा बस स्टैंड से रोजाना प्त37,250 वसूली

खादगढ़ा बस स्टैंड से रोजाना ~37,250 वसूली गाेरखधंधा. पुलिस वसूलती है बस-ऑटो चालकों से मोटी रकम, इसलिए सड़क पर लगते हैं वाहनबस, छोटी गाड़ियों के अलावा ऑटो चालक से प्रतिमाह होती है 11.17 लाख रुपये वसूली करीब 2,5 000 ऑटो चालक से रोजाना की वसूली 25, 00 रुपये बस सहित छोटी गाड़ियों से वसूली गयी […]

खादगढ़ा बस स्टैंड से रोजाना ~37,250 वसूली गाेरखधंधा. पुलिस वसूलती है बस-ऑटो चालकों से मोटी रकम, इसलिए सड़क पर लगते हैं वाहनबस, छोटी गाड़ियों के अलावा ऑटो चालक से प्रतिमाह होती है 11.17 लाख रुपये वसूली करीब 2,5 000 ऑटो चालक से रोजाना की वसूली 25, 00 रुपये बस सहित छोटी गाड़ियों से वसूली गयी रकम में पुलिस का हिस्सा 7,500 रुपये फोटो अमित दास देंगे संवाददाता, रांची खादगढ़ा बस स्टैंड से खुलनेवाली गाड़ियां और स्टैंड के बाहर ऑटो चालक से रोजाना पुलिस और ठेकेदार के एजेंट 37, 250 रुपये की वसूली करते हैं. 37, 250 रुपये के हिसाब से वाहन चालकों से प्रतिमाह 11, 17, 500 रुपये की वसूली की जाती है. खादगढ़ा बस स्टैंड से छोटी-बड़ी करीब 350 गाड़ियां खुलती हैं. प्रति बस चालकों से लोअर बाजार थानेदार के नाम पर 35 रुपये की वसूली की जाती है. यह वसूली पुलिस के लिए बबलू और रंजीत के अलावा अन्य लोग करते हैं. इस तरह चालकों से पुलिस के नाम पर रोजाना 12, 250 रुपये की वसूली होती है. वसूली गयी रकम से बबलू पुलिस को रोजाना 7,500 रुपये देता है. कांटाटोली मार्ग में 2,500 डीजल और पेट्रोल ऑटो चलते हैं. इनसे ठेकेदार के एजेंट खादगढ़ा बस स्टैंड के बाहर यात्रियों को बैठाने के एवज में 10 रुपये प्रति ऑटो चालक से वसूलते हैं. इस तरह ऑटो चालकों से 10 रुपये रोजाना के हिसाब से 25, 000 हजार रुपये की वसूली की जाती है. अवैध वसूली की बात को सीनियर पुलिस अधिकारी भी जानते हैं. इधर, वसूली की रकम दिये जाने के कारण बस और ऑटो चालक भी धड़ल्ले से सड़क पर अपने वाहन खड़ा कर यात्रियों को बिठाते हैं. इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है. लेकिन पुलिस सब कुछ जान कर भी अनजान बनी रहती है. वहीं मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद भी सड़क पर वाहन लगाने की छूट दी जाती है. बसों से वसूली गयी रकम में पुलिस पदाधिकारी का भी हिस्सा लोअर बाजार पुलिस को बसों से वसूली का जो 7,500 हिस्सा रोजाना मिलता है, उसका बंटवारा सीनियर पुलिस पदाधिकारियों के बीच भी होता है. पहले सर्किल इंस्पेक्टर का हिस्सा 15 हजार प्रतिमाह था. लेकिन अब थाना अपग्रेड होने की वजह से सर्किल इंस्पेक्टर का पद समाप्त हो गया है. अब इंस्पेक्टर रैंक के अफसर ही लोअर बाजार के थानेदार हैं. इस लिए अब वसूली गयी राशि में एक पुलिस पदाधिकारी को 75 हजार प्रतिमाह और दूसरे पुलिस पदाधिकारी को 45 हजार रुपये देना पड़ता है. बुंडू बस स्टैंड से अलग से वसूली खादगढ़ा बस स्टैंड के बाहर बुंडू बस स्टैंड हैं. यहां से बुंडू- तमाड़ और जमशेदपुर सहित दूसरे स्थानों के लिए छोटी गाड़ियां खुलती हैं. इस स्टैंड से खुलनेवाली गाड़ियों से प्रति गाड़ी के हिसाब का पुलिस का रेट निर्धारित है. इस स्टैंड से पुलिस को प्रतिमाह पांच से छह हजार रुपये मिलते हैं. खादगढ़ा बस स्टैंड से निकलनेवाली वाली गाड़ियों से वसूली रोजाना करीब 350 छोटी-बड़ी गाड़ियां खुलती हैं बस स्टैंड से एक छोटी-बड़ी बस से रोजाना पुलिस के नाम पर वसूली 35 रुपये 350 गाड़ियों से पुलिस के नाम पर रोजाना वसूली 12, 259 रुपये प्रतिमाह पुलिस के नाम पर होती है 3,67, 500 रुपये की वसूली बस स्टैंड के बाहर ऑटो चालकों से भी वसूली कांटाटोली मार्ग में डीजल और पेट्रोल ऑटो की संख्या करीब 2,500 है.एक ऑटो चालक से ठेकेदार के एजेंट 10 रुपये रोजाना वसूलते हैं. 10 रुपये के हिसाब से 2,500 ऑटो चालकों से रोजाना वसूली 25,000 रुपये. रुपये लेकर बस चालकों को मनमानी की छूट देती है पुलिस पुलिस के एजेंट ही बस चालकों से रुपये की वसूली कर उन्हें मनमानी करने की छूट देते हैं. मनमानी की वजह से बस चालक आराम से स्टैंड के बाहर बसों को खड़ा करते हैं. अवैध ढंग से सामान ढोने के साथ-साथ यात्रियों को बैठाते हैं. इससे जाम लगता है. लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती. मैं नहीं कराता वसूलीवर्जन मैं बस स्टैंड से किसी भी प्रकार की वसूली नहीं करवाता हूं. पहले से पुलिस का जो सिस्टम बना बना हुआ है, वही सिस्टम अभी भी बरकरार है. मैं पुलिस के लिए वसूली करने वाले बबलू या किसी दूसरे के बारे ज्यादा नहीं जानता हूं. ललन ठाकुर, थाना प्रभारी, लोअर बाजार \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें