रांचीः राजधानी निवासी मनोज श्रीवास्तव के पास दो कंपनियों का कनेक्शन था. इसके लिए तीन माह पहले उन्होंने डुएल सिम मोबाइल भी खरीदा. लेकिन, मोबाइल कंपनियों द्वारा कॉल दर व डेटा दरों में वृद्धि के बाद उन्होंने एक कनेक्शन बंद कर दिया.
अब एक ही सिम से काम चला रहे हैं. ऐसा हाल कईग्राहकों का है, जिनके पास एक से ज्यादा मोबाइल कनेक्शन था. बढ़ी दरों के कारण अब एक से ज्यादा कनेक्शन का खर्च वहन नहीं कर पा रहे हैं. लगभग सभी कंपनियों ने कॉल दरों में 10 से 40 प्रतिशत तथा डेटा चार्ज में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी है.