22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जापान के खिलाफ सेमीफाइनल में पूरे आत्मवश्विास के साथ उतरेगा भारत

जापान के खिलाफ सेमीफाइनल में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेगा भारत एजेंसियां, कुआंटन (मलयेशिया)टूर्नामेंट में अब तक अजेय चल रही भारतीय टीम आठवें जूनियर पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में शनिवार को यहां जापान के खिलाफ होनेवाले सेमीफाइनल में भी अपने विजय अभियान को जारी रख कर फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी. सेमीफाइनल […]

जापान के खिलाफ सेमीफाइनल में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेगा भारत एजेंसियां, कुआंटन (मलयेशिया)टूर्नामेंट में अब तक अजेय चल रही भारतीय टीम आठवें जूनियर पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में शनिवार को यहां जापान के खिलाफ होनेवाले सेमीफाइनल में भी अपने विजय अभियान को जारी रख कर फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी. सेमीफाइनल से पहले भारतीय युवा टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है. उसने जापान को टूर्नामेंट के शुरुआती पूल मैच में 2-1 से हराया था और इसलिए खिलाड़ी बढ़े मनोबल के साथ मैदान पर उतरेंगे. इससे निश्चित तौर पर भारतीय टीम मनोवैज्ञानिक फायदे में रहेगी. भारतीय टीम ने अब तक टूर्नामेंट में जापान, मलयेशिया, चीन और ओमान को हराया है. ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक नौ गोल किये हैं. इसके अलावा भारतीय फॉरवर्ड ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. दूसरी तरफ जापान की निगाह भारत के अजेय अभियान पर विराम लगाने पर टिकी रहेगी. इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले भारतीय जूनियर हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा : हमने इससे पहले पूल चरण में जापान का सामना किया था. हम उनके खेल से परिचित हैं, जिससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा. विश्रामवाले दिन में हमें जापान के खिलाफ पहले मैच के दौरान अपनी कमियों का आकलन करने का मौका मिला है और हमने उनमें सुधार शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा : सेमीफाइनल अलग तरह का मैच होता है और हमें बहुत अधिक सतर्क रहने के बजाय अपने नैसर्गिक खेल पर ध्यान देना होगा. हम टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें