सीबीएसइ की तरह होगी सीआइएससीइ बोर्ड की परीक्षा- 2082 से अधिक सीआइएससीआइ बोर्ड से मान्यता स्कूल हैं देश में – 2015 में 12वीं में लगभग 71 हजार छात्र और 10वीं में 1.5 लाख बच्चे हुए थे शामिल- 100 से अधिक स्कूल हैं राज्य में सीआइएससीइ बोर्ड से मान्यता प्राप्तलाइफ रिपोर्टर @ रांचीकाउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ( सीआइएससीइ) ने वर्ष 2018 से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए सीबीएसइ की तर्ज पर प्रश्न पत्रों के मॉडल तैयार किये हैं. ये मॉडल प्रश्न पत्र भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित के हैं. यह घोषणा एसोसिएशन ऑफ द स्कूल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट(एएसआइएससी) द्वारा की गयी है़ यह निर्णय 58वीं वार्षिक आम बैठक(एजीएम) में ली गयी़ इसमें सीआइएससीइ से जुड़े हुए स्कूलों के लगभग 1200 प्राध्यापकों ने हिस्सा लिया़ यह भी बताया गया है कि बोर्ड द्वारा जल्द ही पाठ्यक्रम, बुनियादी ढांचों और शिक्षक प्रशिक्षण की प्रणाली में आधुनिकीकरण किया जायेगा़ …………………प्रतियोगिता परीक्षाओं को ध्यान में रख लिया गया है निर्णय बोर्ड के कार्यकारी सचिव गैरी आर्थन ने बताया कि मॉडल प्रश्न पत्र पहले से ही सीबीएसइ पैटर्न पर तैयार किया जा चुका है़ परिषद सीबीएसइ पैटर्न को इसलिए अपना रही है क्योंकि इंजीनियरिंग और मेडिकल की केंद्र स्तर की परीक्षा सीबीएसइ पैटर्न के अनुसार होती है़ आर्थन ने कहा की परिषद ने 11वीं-12वीं और कक्षा नौ व 10 के पाठ्यक्रम की अपने स्तर पर समीक्षा करने के बाद यह निर्णय लिया है़ बोर्ड पहले ही आइएससी स्तर पर गणित, विज्ञान और वाणिज्य विषयों के लिए कॉमन कोर करिकुलम पाठ्यक्रम का पालन करता है़ जो की काउंसिल ऑफ बोर्ड्स ऑफ स्कूल एजुकेशन इन इंडिया ( कोब्स) द्वारा निर्धारित किया गया था़ कोब्स एक स्वतंत्र निकाय है. सभी स्कूलों के बोर्ड इसके सदस्य हैैं.लिखित व प्रैक्टिकल के अंक में बदलाव हाल ही में परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीआइएससीइ द्वारा कक्षा 12वीं के कंप्यूटर साइंस, फैशन डिजाइनिंग, फिजिकल एजुकेशन, भारतीय संगीत(हिन्दुस्तानी शैली), भारतीय संगीत(कर्नाटक शैली) और पाश्चात्य संगीत आदि में लिखित और प्रैक्टिकल के अंकों के ब्रेक-अप पर पुनर्विचार कर बदलाव किया गया है़ पहले यह विभाजन 50-50 के बराबर मापदंड पर था, जिसे बदल कर अब 70-30 के मापदंड पर कर दिया गया है़ यह अंतर वर्ष 2016 में होने वाली आइएससी परीक्षाओं से लागू हो जायेगा़ इसके अतिरिक्त अगले वर्ष से डिजिटली कॉपी चेक करने का प्रावधान भी किया गया है़ इसके अंतर्गत उत्तर- पुस्तिका में अंकों से संबंधित होने वाली त्रुटियां पूर्णतया समाप्त हो जायेगी और रिजल्ट में तेजी आयेगी़
BREAKING NEWS
सीबीएसइ की तरह होगी सीआइएससीइ बोर्ड की परीक्षा
सीबीएसइ की तरह होगी सीआइएससीइ बोर्ड की परीक्षा- 2082 से अधिक सीआइएससीआइ बोर्ड से मान्यता स्कूल हैं देश में – 2015 में 12वीं में लगभग 71 हजार छात्र और 10वीं में 1.5 लाख बच्चे हुए थे शामिल- 100 से अधिक स्कूल हैं राज्य में सीआइएससीइ बोर्ड से मान्यता प्राप्तलाइफ रिपोर्टर @ रांचीकाउंसिल फॉर द इंडियन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement