खूंटी में आयोजित किशोर-किशोरी महाकुंभ में शांति किंडो ने कहा बाल श्रम को समाप्त करना है फोटो १ मंचासीन शांति किंडो, डीसी, एसपी व अन्य फोटो २ उपस्थित किशोरियां.लाइफ रिपोर्टर @ रांची/खूंटीराज्य के पांच लाख बच्चों को बाल श्रम से मुक्ति दिलाना आयोग का महत्वपूर्ण लक्ष्य है. आयोग ने निर्णय लिया है कि पांच वर्षों में बाल श्रम को हर हाल में समाप्त करना है. ताकि ये बच्चें शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ कर स्वाभिमान की जिंदगी जी सकें. यह बात शुक्रवार को राज्य बाल श्रमिक आयोग की अध्यक्ष शांति किंडो ने कहीं. वह खूंटी स्थित कचहरी मैदान में आयोजित किशोर-किशोरी महाकुंभ के राज्य स्तरीय समारोह में बाेल रही थीं. ………………………ट्रैफिकिंग और बाल श्रम रोकना जरूरी राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ मनोज कुमार और राज्य बाल श्रमिक आयोग के सदस्य संजय कुमार मिश्र ने कहा कि ट्रैफिकिंग और बाल श्रम को रोकना बेहद जरूरी है. खूंटी पहला जिला है, जहां पिछले एक वर्ष में ट्रैफिकिंग का एक भी मामला नहीं आया. हमारी कोशिश खूंटी को चाइल्ड फ्रेंडली जिला बनाने की है. इसकी शुरुआत आज से की जा रही है.आयोग की कोशिश है कि बच्चों को उनका अधिकार जरूर मिले……………………………..हर वर्ग को जागरूक बनना होगाउपायुक्त डॉ प्रसाद कृष्ण वाघमारे ने कहा कि जिला प्रशासन ट्रैफिकिंग रोकने के लिए कटिबद्ध है. खूंटी थाना की एएचटीयू सराहनीय काम कर रही है. इसके लिए समाज को भी जागरूक बनना पड़ेगा. एसपी अनीस गुप्ता ने कहा कि पहले खूंटी जिला ट्रैफिकिंग के मामले में चर्चा में रहता था. आज ट्रैफिकिंग मुक्त हो गया है. इस दौरान बाल अधिकार के क्षेत्र में बेहतर काम करनेवाले व्यक्तियों व संस्थाओं को सम्मानित किया गया. साथ ही एंटी ट्रैफिकिंग ब्लू हार्ट कैंपेन झारखंड की शुरुआत हुई. बच्चों ने पेश किया नृत्य कार्यक्रम में आशा किरण, सहयोग विलेज और संत मिखाइल नेत्रहीन विद्यालय रांची के बच्चों ने आर्कषक नृत्य पेश किये. बच्चों के अधिकार पर प्रकाश डाला गया. मौके पर एसडीओ नीरज कुमारी, नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टूटी, उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र, डीएससी अशोक सिंह और मनजीत सिंह आदि मौजूद थे.
बाल श्रम को समाप्त करना है
खूंटी में आयोजित किशोर-किशोरी महाकुंभ में शांति किंडो ने कहा बाल श्रम को समाप्त करना है फोटो १ मंचासीन शांति किंडो, डीसी, एसपी व अन्य फोटो २ उपस्थित किशोरियां.लाइफ रिपोर्टर @ रांची/खूंटीराज्य के पांच लाख बच्चों को बाल श्रम से मुक्ति दिलाना आयोग का महत्वपूर्ण लक्ष्य है. आयोग ने निर्णय लिया है कि पांच वर्षों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement