पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों को परेशानी….दो तसवीरें हैंटाटीसिलवे स्टेशन पर अफरा-तफरीसंवाददाता, रांचीरांची रेलवे स्टेशन पर 20 से 22 नवंबर तक इलेक्ट्रोनिक्स इंटरलॉकिंग का काम होना है. इस वजह से दिन में आने व जाने वाली चार अप-डाउन पैसेंजर ट्रेन को टाटीसिलवे स्टेशन तक ही आने तथा वहीं से लौट जाने संबंधी सूचना रेलवे ने दी है. इनमें आसनसोल-रांची मेमू, गरबेता-धनबाद, वर्दवान व खड़गपुर हटिया पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं. इधर, इस नयी व्यवस्था से यात्रियों को परेशानी हो रही है. उनकी शिकायत है कि रांची से खुलने वाली करीब 32 रेलगाड़ियों के बीच चार गाड़ियों को ही टाटीसिलवे में रोका जा रहा है. जबकि हटिया से खुलनेवाली गाड़ियों को छोड़ शेष गाड़ियां रांची से ही खुल रही हैं. यही नहीं वर्दवान व खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान भी रांची से ही खुलेगी. सिर्फ यात्रियों को टिकट नहीं दिया जा रहा है. वहीं शुक्रवार को आसनसोल-रांची मेमू भी टाटीसिलवे में पैसेंजर उतार कर रांची तक अायी. इधर, टाटीसिलवे रेलवे स्टेशन पर अॉटो की सीमित संख्या के कारण बाहर से आनेवाले यात्री समझ नहीं पा रहे थे कि क्या करें. कुछ युवा यात्रियों ने टाटीसिलवे चौक तक पैदल आकर वहां से कांटा टोली के लिए टेंपो पकड़ी. उधर, लोहरदगा से करीब डेढ़ सौ यात्रियों का जत्था टेंपो रिजर्व करा कर रांची रेलवे स्टेशन से टाटीसिलवे पहुंचा था. इनमें आधी संख्या महिलाअों व बच्चों की थी. आसनसोल में 20 नवंबर से शुरू हो रहे तीन दिवसीय उर्स में शामिल होने जा रहे इस जत्थे के मोहम्मद नूर ने कहा कि अॉटो रिजर्व कराने में ही दो हजार रुपये से अधिक खर्च हो गये.
BREAKING NEWS
पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों को परेशानी….दो तसवीरें हैं
पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों को परेशानी….दो तसवीरें हैंटाटीसिलवे स्टेशन पर अफरा-तफरीसंवाददाता, रांचीरांची रेलवे स्टेशन पर 20 से 22 नवंबर तक इलेक्ट्रोनिक्स इंटरलॉकिंग का काम होना है. इस वजह से दिन में आने व जाने वाली चार अप-डाउन पैसेंजर ट्रेन को टाटीसिलवे स्टेशन तक ही आने तथा वहीं से लौट जाने संबंधी सूचना रेलवे ने दी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement