Advertisement
आइआइएम में अनुबंध पर नहीं होगी नियुक्ति
रांची : आइआइएम, रांची में फिलहाल अनुबंध पर कोई नियुक्ति नहीं होगी. नयी दिल्ली में बुधवार को बोर्ड अॉफ गवर्नेंस की बैठक में उक्त निर्णय किया गया. आइआइएम द्वारा बताया गया कि कई पद रिक्त रहने से कामकाज प्रभावित हो रहे हैं. तृतीय व चतुर्थ वर्ग सहित अन्य पदों को मिलाकर लगभग 40 पदों पर […]
रांची : आइआइएम, रांची में फिलहाल अनुबंध पर कोई नियुक्ति नहीं होगी. नयी दिल्ली में बुधवार को बोर्ड अॉफ गवर्नेंस की बैठक में उक्त निर्णय किया गया. आइआइएम द्वारा बताया गया कि कई पद रिक्त रहने से कामकाज प्रभावित हो रहे हैं. तृतीय व चतुर्थ वर्ग सहित अन्य पदों को मिलाकर लगभग 40 पदों पर नियुक्ति की जानी है.
बैठक में झारखंड सरकार के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि आइआइएम में इन पदों पर नियुक्ति के लिए कोई भी रेगुलेशन नहीं है. बिना रोस्टर क्लियर कराये नियुक्ति संभव नहीं होगी. अध्यक्ष व निदेशक भी अस्थायी रूप से कार्यरत हैं. बोर्ड अॉफ गवर्नेंस ने फिलहाल नियुक्ति नहीं करने का फैसला लिया. बैठक में अनुबंध कर्मियों को पीएफ कटौती करने का मुद्दा भी आया, लेकिन ऐसा प्रावधान नहीं रहने पर इसे भी स्थगित रखा गया.
उच्च स्तरीय कमेटी बनायी गयी
बैठक में राज्य सरकार द्वारा आइआइएम को एचइसी में लगभग 60.04 एकड़ जमीन दिये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी. जबकि उक्त जमीन की समीक्षा के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. इस कमेटी के अध्यक्ष केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग के सचिव को बनाया गया है. कमेटी में झारखंड सरकार के सचिव, आइआइएम के अधिकारी व अन्य लोगों को भी रखा गया है. टीम शीघ्र ही जमीन का मुआयना करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement