28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1013 में से 479 मतदान केंद्र हैं अतिसंवेदनशील

रांची: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण 22 नवंबर को है. रांची जिले के पांच प्रखंडों कांके, नगड़ी, इटकी, बेड़ो व लापुंग में चुनाव होगा. इन पांच प्रखंडों में कांके प्रखंड में सबसे अधिक 409 बूथ हैं. वहीं इटकी में सबसे कम 99 बूथों पर मतदान होगा. पांच प्रखंडों में कुल 3 लाख 28 हजार […]

रांची: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण 22 नवंबर को है. रांची जिले के पांच प्रखंडों कांके, नगड़ी, इटकी, बेड़ो व लापुंग में चुनाव होगा. इन पांच प्रखंडों में कांके प्रखंड में सबसे अधिक 409 बूथ हैं. वहीं इटकी में सबसे कम 99 बूथों पर मतदान होगा.

पांच प्रखंडों में कुल 3 लाख 28 हजार 205 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. पहले चरण में 1013 मतदान केंद्रों पर मतदान होंगे. इनमें 201 सामान्य, 333 संवेदनशील व 479 अतिसंवेदनशील बूथ हैं. चुनाव के दौरान इन प्रखंडों में गश्ती दलों की संख्या 199 है. इन गश्ती दलों को टीम वार जिम्मेवारी दी जायेगी. 41 सेक्टर बनाये गये हैं, जबकि मतदान दल की संख्या 290 रखी गयी है.

पीठासीन पदाधिकारियों को 1525 व जोनल दंडाधिकारियों को 1500 से रुपये मिलेंगे : चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को कितने पैसे मिलेंगे इसके लिए पंचायत राज विभाग ने सभी संबंधित जिलों को आदेश जारी कर दिया है. भुगतान की राशि सबके लिए तय है. पीठासीन पदाधिकारी को 1525 रुपये दिये जायेंगे. वहीं गश्ती दंडाधिकारी व जोनल दंडाधिकारी को 1500 रुपये मिलेंगे. यह राशि चुनाव के दिन के लिए है. राशि का भुगतान प्रखंड कार्यालय से ही होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें