सरकार को सहयोग करे जनता विश्व शौचालय दिवस पर मेयर ने कहातसवीर सुनील देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांची मेयर आशा लकड़ा ने कहा है कि रांची स्मार्ट सिटी तभी बन सकती है जब यह साफ सुथरा हो. अभी भी बड़ी संख्या में लोग खुले में शौच करते हैं. नगर निगम रांची में पहले फेज में छह हजार व्यक्तिगत शौचालय बनवा रहा है. सरकार द्वारा शौचालय निर्माण के लिए राशि भी आवंटित की गयी है. जनता का भी दायित्व बनता है कि वह इस काम में सरकार और नगर निगम का सहयोग करें. मेयर गुरुवार को विश्व शौचालय दिवस पर सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आॅर्गनाइजेशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थीं. उन्होंने कहा कि शौचालयों के निर्माण व रख रखाव की दिशा में सुलभ इंटरनेशनल ने बढ़िया काम किया है. मोबाइल शौचालय की व्यवस्था डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि रांची स्मार्ट सिटी बनने की अोर अग्रसर है अौर शौचालय इससे जुड़ा मुद्दा है. उन्होंने कहा कि निगम ने मोबाइल शौचालय की खरीदारी की है. जहां जरूरत पड़ेगी वहां इन्हें रखा जायेगा. हमलोग रांची को स्लम मुक्त अौर शौचालय युक्त बनाना चाहते हैं. पार्षद अरुण झा ने कहा कि रांची में 254 स्लम बस्ती हैं, जहां शौचालय नहीं है. उन लोगों को शौचालयों से जोड़ना एक बड़ी चुनौती है. कार्यक्रम को पार्षद अोमप्रकाश अौर अशोक बड़ाईक ने भी संबोधित किया. सुलभ इंटरनेशनल राज्य शाखा के उपनियंत्रक जयप्रकाश झा ने कहा कि 40 वर्षों से सुलभ इंटरनेशनल शौचालयों के निर्माण व रखरखाव से जुड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार वर्ष 2019 तक देश में खुले में शौच करने की प्रवृति को खत्म करना है. उन्होंने कहा कि रांची में 60 सुलभ शौचालय चलाये जा रहे हैं.
BREAKING NEWS
सरकार को सहयोग करे जनता
सरकार को सहयोग करे जनता विश्व शौचालय दिवस पर मेयर ने कहातसवीर सुनील देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांची मेयर आशा लकड़ा ने कहा है कि रांची स्मार्ट सिटी तभी बन सकती है जब यह साफ सुथरा हो. अभी भी बड़ी संख्या में लोग खुले में शौच करते हैं. नगर निगम रांची में पहले फेज में छह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement