28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआइटी सिंदरी वश्विस्तरीय संस्थान बनेगा : रघुवर

बीआइटी सिंदरी विश्वस्तरीय संस्थान बनेगा : रघुवरवरीय संवाददाता, रांची़ मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बीआइटी सिंदरी को विश्व स्तरीय शिक्षण संस्थान के रूप में विकसित किया जायेगा. साथ ही इसे ऑटोनोमस संस्थान का दर्जा प्रदान करने की दिशा में भी सरकार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि बीआइटी सिंदरी में उच्चस्तरीय शिक्षक भी […]

बीआइटी सिंदरी विश्वस्तरीय संस्थान बनेगा : रघुवरवरीय संवाददाता, रांची़ मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बीआइटी सिंदरी को विश्व स्तरीय शिक्षण संस्थान के रूप में विकसित किया जायेगा. साथ ही इसे ऑटोनोमस संस्थान का दर्जा प्रदान करने की दिशा में भी सरकार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि बीआइटी सिंदरी में उच्चस्तरीय शिक्षक भी नियुक्त किये जायेंगे. सीएम ने यह बात उनसे प्रोजेक्ट भवन में मिलने आये बीआइटी सिंदरी एलुमनी के प्रतिनिधिमंडल से कही. बीआइटी सिंदरी में शिक्षकों की समस्या के संबंध में सीएम ने कहा कि शिक्षकों के रिक्त पदों पर स्थायी नियुक्ति होने तक सेवा निवृत्त शिक्षकों की सेवा प्राप्त की जायेगी. इस संस्थान के पुराने परिसर का जीर्णोद्धार कर बेहतर आधारभूत संरचना विकसित की जायेगी. इसके अतिरिक्त तीन सौ बेड वाले छात्रावास, अतिथिशाला का निर्माण भी शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा. एनटीपीसी के सहयोग से सीएसआर के तहत सौर ऊर्जा से संस्थान में बिजली की सुविधा दी जायेगी. परिसर में वाई–फाई सेवा प्रारंभ की जाएगी ताकि नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की सेवा छात्र प्राप्त कर सके. सीएम ने कहा कि संस्थान के छात्रों को प्रायोगिक शिक्षा प्रदान करने के लिए स्थानीय औद्योगिक संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित किया जायेगा. मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह के अलावा एलुमनी के अध्यक्ष नाॅर्थ अमेरिका के नील द्विवेदी पंडित, प्रो बीएन मिश्रा, शशांक शेखर गौरियार व आरके चौधरी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें