घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. हटिया एसएसपी ने बताया कि घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया है. जल्द ही सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
हटिया एएसपी ने बताया कि बलराम के पिता महेश साहू तीन भाई हैं. महेश साहू ने अपने एक भाई रामधनी के साथ पुदांग की जमीन को डेवलप करने के लिए एनके कंस्ट्रक्शन के बिल्डर को दिया था. इसके एवज में दोनों को 10- 10 लाख मिले थे. महेश साहू का तीसरा भाई पारस साहू इसका विरोध करता था. रुपये के लिए परेश साहू ने उसी जमीन को बॉबी खान को दे दिया था. इसी वजह से बॉबी खान ने पारस साहू के साथ मिल कर महेश साहू और परिजनों से बदला लेने का निर्णय लिया. इसके बाद बॉबी खान ने बलराम की हत्या के लिए शूटरों का सहयोग लिया. घटना के दिन बॉबी खान खुद स्कॉर्पियो से घटना स्थल पर ही खड़ा था. उस दिन बलराम साहू पर कुल सात राउंड फायरिंग हुई थी, जिसमें से पांच गोली बलराम साहू को लगी थी. हटिया एएसपी ने बताया कि इस केस के उदभेदन में तकनीकी शाखा की टीम ने बेहतर काम किया है.