23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::आस्था का महापर्व छठ का समापन

ओके:::आस्था का महापर्व छठ का समापन फोटो :खलारी : खलारी, मैक्लुस्कीगंज तथा कोयलांचल में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिनों से चल रहे सूर्य उपासना का महापर्व का अनुष्ठान बुधवार को संपन्न हो गया़ इससे पहले मंगलवार की शाम छठव्रतियों ने क्षेत्र के विभिन्न नदी, तालाबों तथा नदियों के किनारे अस्ताचलगामी […]

ओके:::आस्था का महापर्व छठ का समापन फोटो :खलारी : खलारी, मैक्लुस्कीगंज तथा कोयलांचल में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिनों से चल रहे सूर्य उपासना का महापर्व का अनुष्ठान बुधवार को संपन्न हो गया़ इससे पहले मंगलवार की शाम छठव्रतियों ने क्षेत्र के विभिन्न नदी, तालाबों तथा नदियों के किनारे अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया़ इस अवसर पर सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एकत्र हुई़ अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने घाट पर कोसी भरने के साथ ही पूजन हवन किया़ शाम में जल से तथा सुबह में दूध से भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया़ क्षेत्र के खलारी एसीसी छठ घाट, जेहलीटांड़ सोनाडुबी नदी घाट, धमधमियां व केडीएच का दामोदर नदी घाट, मोहननगर स्थित तालाबों, करकट्टा, धमधमियां, खलारी बाजारटांड़ स्थित घाट में छठ व्रतियों द्वारा भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया़ लंबाधौड़ा में अर्घ्य देने के लिए गड्ढा खोद कर तालाबनुमा बनाया गया था़ सभी छठ घाटों पर छठ पूजा समितियों द्वारा साफ–सफाई, आकर्षक विद्युत सज्जा तथा टेंट की व्यवस्था की गयी थी़ कई पूजा समितियों ने छठ घाट पर अर्घ्य देने के लिए दूध तथा अन्य पूजन सामग्री का वितरण किया़ छठ समितियों की ओर से एसीसी छठ घाट सहित अन्य घाटों पर जनसामान्य के लिए चाय की व्यवस्था की थी़ एसीसी छठ घाट, धमधमियां घाट, मोहननगर छठ घाट तथा लंबाधौड़ा छठ घाट पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गयी थी़ पर्व के दौरान पूरा क्षेत्र छठ के गीतों से गूंजता रहा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें