पानी को लेकर विवाद, दो गुट आमने- सामनेगंगा नगर व अरगोड़ा बस्ती के लोगों में विवादफोटो अमित दास की – एएसपी व मजिस्ट्रेट के समझाने पर माने लोगसंवाददाता, रांची सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के गंगा नगर व अरगोड़ा बस्ती के लोगों के बीच मंगलवार की सुबह छठ के लिए पानी काटने को लेकर विवाद हो गया़ अरगोड़ा बस्ती के लोग पानी काटने का विरोध करने लगे़ विरोध करनेवाले लोग हरवे-हथियार से लैस थे़ काफी देर तक तनाव बना रहा़ बाद में पुलिस को सूचना मिली़ सूचना मिलते ही अरगोड़ा एएसपी प्रशांत आनंद, कोतवाली एएसपी अंशुमन कुमार, एक मजिस्ट्रेट सुखदेवनगर व अरगोड़ा पुलिस पहुंची और लोगों को समझाया़ गंगा नगर में निगम द्वारा टैंकर से पानी देने की बात की गयी, उसके बाद लोग माने़ बाद में नगर निगम की ओर से 14 टैंकर पानी छठ के लिए बनाये गये गड्ढे में डाला गया़ शाम में उसी पानी में गंगा नगर के लोगों ने छठ पर्व मनाया.क्या है मामलाजानकारी के मुताबिक अरगोड़ा बस्ती में टुंगरी (छोटा तालाब) है़ अरगोड़ा बस्ती के लोगों का कहना था कि इसका पानी काट देने पर हमें नहाने और खेत आदि पटाने में परेशानी हो जायेगी़ पानी काट देेने पर उधर ढलान होने के कारण सारा पानी चला जायेगा़ इसलिए हम लोग पानी काटने का विरोध कर रहे है़ं बाद में पुलिस ने अरगाेड़ा बस्ती के एक व्यक्ति के खेत से जमा हुआ पानी और टैंकर से छठ के लिए बने गड्ढे में पानी दिया गया, उसके बाद गंगा नगर में छठ हुआ़ शाम व सुबह में अर्घ्य के दौरान वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे़ सुखदेवनगर थाना प्रभारी यूपी सिंह ने भी माना कि अरगोड़ा बस्ती के उस टुंगरी का पानी काटने पर अरगोड़ा बस्ती के लोगों को परेशानी हो जायेगी़
BREAKING NEWS
पानी को लेकर विवाद, दो गुट आमने- सामने
पानी को लेकर विवाद, दो गुट आमने- सामनेगंगा नगर व अरगोड़ा बस्ती के लोगों में विवादफोटो अमित दास की – एएसपी व मजिस्ट्रेट के समझाने पर माने लोगसंवाददाता, रांची सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के गंगा नगर व अरगोड़ा बस्ती के लोगों के बीच मंगलवार की सुबह छठ के लिए पानी काटने को लेकर विवाद हो गया़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement