पंचायत चुनाव: अाज से जमा होंगी स्कूल बसें-पहले चरण में शहर के 20 स्कूलों से ली जायेंगी लगभग 400 बसेंवरीय संवाददाता, रांची पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए शहर के 20 स्कूलों से बसें ली जायेंगी. पहले चरण में कांके, नगड़ी, ईटकी, बेड़ो व लापुंग में चुनाव होने हैं. पहले चरण के चुनाव कार्य में लगभग 400 बसों की आवश्यकता है. स्कूलों से 327 बसें जमा ली जायेंगी. इनमें 34 छोटी व 293 बड़ी बसें शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक 40 मिनी बसें भी ली जायेंगी. उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि कोशिश यह रहेगी कि पहले चरण में जिन स्कूलों से बसें ली जायेंगी, उनसे दूसरे चरण के चुनाव में बसें न ली जायें. ये बसें मोरहाबादी मैदान में जमा ली जायेंगी. 22 नवंबर को पहले चरण का पंचायत चुनाव होना है. बसें 19 नवंबर को क्लास खत्म होने के बाद जमा ली जायेंगी. तीन दिनों के लिए बसें ली जायेंगी. 19 को बस चालकों को अग्रिम भुगतान किया जायेगा. 20 को बसों की टैगिंग होगी. 21 को अहले सुबह प्रखंडों के लिए बसें रवाना की जायेंगी. इसी दिन संबंधित प्रखंडों में मतदान सामग्री वितरित की जायेगी़ किन स्कूलों से कितनी बसें ली जायेंगी जेवीएम श्यामली-19, केराली स्कूल धुर्वा-15, मनन विद्या स्कूल बूटी-14, बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल नामकुम-20, बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल डोरंडा-18, बिशप स्कूल बहुबाजार-6, डीएवी स्कूल हेहल-27, डीएवी स्कूल अशोक नगर पुंदाग-13, संत अन्ना स्कूल पुरुलिया रोड-2, संत थॉमस स्कूल धुर्वा-30, संत जेवियर स्कूल डोरंडा-9, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड-14,टेंडर हर्ट स्कूल तुपुदाना-23, लोयला काॅन्वेंट स्कूल बूटी/हीनू-8, डीएवी गांधीनगर-14,संत माइकल स्कूल जजपुर-16,डीपीएस स्कूल सेल-27, संत जॉन्स स्कूल पुरूलिया रोड-2,टाॅरियन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल खरसीदाग-रांची-13 व सरला बिरला पब्लिक स्कूल महिलौंग-37
पंचायत चुनाव: आज से जमा होंगी स्कूल बसें
पंचायत चुनाव: अाज से जमा होंगी स्कूल बसें-पहले चरण में शहर के 20 स्कूलों से ली जायेंगी लगभग 400 बसेंवरीय संवाददाता, रांची पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए शहर के 20 स्कूलों से बसें ली जायेंगी. पहले चरण में कांके, नगड़ी, ईटकी, बेड़ो व लापुंग में चुनाव होने हैं. पहले चरण के चुनाव कार्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement