रांची : ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम ने संयुक्त रूप से रेडियम रोड से रतन पुलिस पोस्ट तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया़ इस दौरान फुटपाथ दुकानों पर 6500 व सिटी स्टाइल दुकान पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया गया़ दुकान के बाहर सामग्री बेचने पर सिटी स्टाइल पर जुर्माना लगाया गया है़. जबकि मनाही के बाद भी जगह-जगह कंबल व अन्य सामग्री बेचनेवालों पर साढ़े छह हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है़.
अभियान का नेतृत्व ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो कर रहे थे़ जबकि इस दौरान एक मजिस्ट्रेट व नगर निगम के कर्मचारी भी शामिल थे़ सोमवार दिन के 3़ 30 बजे से शाम पांच बजे तक अभियान चला़.
अभियान वापस रतन सिनेमा पुलिस पोस्ट से वापस रेडियम चौक की ओर आया़ अभियान में क्रेन, एक मिनी ट्रक, ट्रैक्टर को भी लगाया गया था. इस दौरान नो इंट्री में लगे वाहनों पर जुर्माना किया गया. साथ ही कुछ वाहनों को जब्त भी किया गया़ डीएसपी दिलीप खलखो ने बताया कि अभियान लगातार चलता रहेगा़