10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑल चर्चेज कमेटी की क्रिसमस गैदरिंग छह को

ऑल चर्चेज कमेटी की क्रिसमस गैदरिंग छह कोसंवाददाता, रांचीऑल चर्चेज कमेटी की क्रिसमस गैदरिंग छह दिसंबर को होगी़ वहीं, 19 दिसंबर को गोस्सनर थियोलॉजिकल कॉलेज में बच्चों का कार्यक्रम रखा गया है़ 18 से 24 जनवरी तक ख्रीस्तीय एकता सप्ताह मनाया जायेगा़ इससे पूर्व 30 नवंबर से तीन दिसंबर तक एसडीसी में पास्टर्स व चर्च […]

ऑल चर्चेज कमेटी की क्रिसमस गैदरिंग छह कोसंवाददाता, रांचीऑल चर्चेज कमेटी की क्रिसमस गैदरिंग छह दिसंबर को होगी़ वहीं, 19 दिसंबर को गोस्सनर थियोलॉजिकल कॉलेज में बच्चों का कार्यक्रम रखा गया है़ 18 से 24 जनवरी तक ख्रीस्तीय एकता सप्ताह मनाया जायेगा़ इससे पूर्व 30 नवंबर से तीन दिसंबर तक एसडीसी में पास्टर्स व चर्च लीडर्स का आयोजन किया गया है़ यह निर्णय सोमवार को वाइएमसीए सिटी सेंटर में हुई ऑल चर्चेज कमेटी की जेनरल बॉडी मीटिंग में लिये गये़ बैठक की अध्यक्षता बिशप अमृत जय एक्का ने की़ इसमें सन्नी डाहंगा, रेव्ह अरुण बरवा, रेव्ह टीएस सिरल हंस, फादर अगुस्टीन केरकेट्टा, इमानुएल सांगा, फादर क्रिस्टोदास, रेव्ह अगस्तुस एक्का, कुलदीप तिर्की सहित 11 कलीसियाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें