बैंक की छत तोड़ कर चोरी, बंदूक ले गये अपराधी अपराधी बिल्डिंग के पीछे में लगे पाइप के सहारे ऊपर चढ़ेदूसरे तल्ले पर बंद स्कूल का फर्स तोड़ कर बैंक में दाखिल हुएतिजोरी काे भी खोलने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सकेतीन फोटो सिटी में है – बैंक में चाेरी, एक व दो के नाम से संवाददाता, रांची पिस्कामोड़ के समीप राजधानी मान्या टॉवर मार्केटिंग कांप्लेक्स स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पिस्कामोड़ शाखा में रविवार की रात अपराधियों ने बैंक की छत तोड़ कर चोरी की़ अपराधी बैंक में रखे सुरक्षा गार्ड श्रीधर शर्मा की एक नाली बंदूक ले गये़ अपराधियों ने उसी कमरे में रखा एक आलमारी तोड़ कर उसमें रखे कागज को तितर-बितर कर दिया़ वहीं, रखे तिजोरी काे भी खोलने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके़ इस संबंध में बैंक मैनेजर श्री प्रकाश विश्वकर्मा ने पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ सूचना मिलते ही पंडरा ओपी प्रभारी शंभु कुशवाहा बैंक पहुंचे और जांच की़ जांच के लिए डॉग स्कॉइड को भी बुलाया गया था, लेकिन घटना के बारे में कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है़ क्या है मामलाजानकारी के अनुसार अपराधी बिल्डिंग के पीछे में लगे पाइप के सहारे ऊपर चढ़े. दूसरे तल्ले पर बंद स्कूल का फर्स तोड़ कर बैंक में दाखिल हुए और चोरी की़ संभावना जतायी जा रही है कि अपराधी जर्जर भवन के फर्स को हथौड़ी व छेनी आदि से तोड़ कर बैंक में प्रवेश किये और चोरी की़ निजी सुरक्षा गार्ड श्रीधर शर्मा ने पुलिस को बताया कि ड्यूटी समाप्त कर बंदूक बैंक में ही रख कर चले जाते थे़ इधर, सोमवार की सुबह जब बैंक में लोग आये, तो लगभग 10 बजे उन्हें जानकारी मिली. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी़ इस संबंध मं पंडरा ओपी प्रभारी शंभु कुशवाहा ने बताया कि जर्जर भवन होने के कारण आसानी से छत तोड़ कर अपराधी अंदर प्रवेश कर गये और चोरी की़ बताया जाता है कि मार्केटिंग कांप्लेक्स के पीछे घनी आबादी है. तोड़-फोड़ होने पर अासानी से लोगों को आवाज सुनाई देती़ पुलिस को बताया गया कि मार्केटिंग कांप्लेक्स में रात में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं रहता है़, जिस कारण अपराधियों ने आराम से तोड़फोड़ की और बैंक के अंदर प्रवेश कर गये़ इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है़
BREAKING NEWS
बैंक की छत तोड़ कर चोरी, बंदूक ले गये अपराधी
बैंक की छत तोड़ कर चोरी, बंदूक ले गये अपराधी अपराधी बिल्डिंग के पीछे में लगे पाइप के सहारे ऊपर चढ़ेदूसरे तल्ले पर बंद स्कूल का फर्स तोड़ कर बैंक में दाखिल हुएतिजोरी काे भी खोलने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सकेतीन फोटो सिटी में है – बैंक में चाेरी, एक व दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement