छठ घाट पर रखें सावधानी लाइफ रिपोर्टर @ रांची छठ घाट पर सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने नदी, तालाब और घाटों के आसपास भगदड़, आग और डूबने की घटनाओं की रोकथाम के लिए कई सुझाव दिये हैं. …………………..क्या करें -अभिभावक छोटे बच्चों को नदी, तालाब और पोखर में जाने से रोकें.-गहरा पानी की चेतावनी का संकेत दिखे, तो स्वयं भी सतर्क रहें और अन्य को भी सतर्क रहने को कहें.-घाटों पर पुलिस, प्रशासन और सुरक्षा में तैनात लोगों द्वारा दिये गये सुरक्षा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.- यदि कोई डूब रहा है, तो तुरंत घाट पर तैनात एनडीआरएफ की टीम या यदि संभव हो तो ट्रक के ट्यूब में हवा भर कर अपने साथ ले जायें. -अफवाहों पर ध्यान न दें, अधिकतर भगदड़ का कारण अफवाहें होती हैं.- प्रशासन और आयोजकों की सूचनाओं पर भरोसा करें और उनके द्वारा दिये जा निर्देश का पालन करें.- दुर्घटना होने पर भी धैर्य बनाये रखें, घबराकर इधर उधर न भागें.- संदिग्ध या लावारिस वस्तुओं को न छुएं, तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचित करें.-किसी भी वारदात की सूचना तत्काल पुलिस और प्रशासन को दें.-घाटों पर पटाखे आदि न छोड़ें.-बच्चे, महिला और वृद्धों को आने जाने में प्राथमिकता दें.- गाडि़यों की पार्किंग घाटों से दूर निर्धारित स्थानों पर ही करें.- संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखें और मोबाइल से उसकी फोटो खींच लें. इमरजेंसी की स्थिति में पुलिस सहायता के लिए 100 डायल करें. -अग्नि शमन सहायता के निर्देशों का पालन करें. तैराकों को शीघ्र सूचित करें. साथ ही पुलिस को सूचित करें. इसके लिए 101, एंबुलेंस की सहायता के लिए 6660100 एवं सिटी कंट्रोल रुम के लिए 0651–2215855 नंबर पर संपर्क करें.-घाटों के आसपास या पंडालों में जहां तहां बीड़ी या सिगरेट पीकर पूरी तरह से बुझाये बिना नहीं फेंके.- आयोजकों को सुनिश्चित करना होगा कि लोग घाटों पर पटाखे इत्यादि कदापि न छोड़ें ऐसा करने से आग लगने और भगदड़ की घटनाओं की आशंका बढ़ सकती है.- आयोजकों को घाट पर स्थित पंडालों के आसपास पेट्रोल, डीजल, केरोसिन या गैस सिलेंडर जैसे ज्वलनशील पदार्थ एकत्र करके नहीं रखना चाहिए.- आयोजकों को घाट पर स्थित पंडालों के आसपास फायर एक्सटिंग्यूसर, कंबल, पानी व रेत से भरी बाल्टियां अवश्य रखनी चाहिए.- आयोजकों को सुनिश्चित करना होगा कि पंडालों के आसपास आग से बचाव के लिए 10000 लीटर पानी की व्यवस्था हो.
BREAKING NEWS
छठ घाट पर रखें सावधानी
छठ घाट पर रखें सावधानी लाइफ रिपोर्टर @ रांची छठ घाट पर सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने नदी, तालाब और घाटों के आसपास भगदड़, आग और डूबने की घटनाओं की रोकथाम के लिए कई सुझाव दिये हैं. …………………..क्या करें -अभिभावक छोटे बच्चों को नदी, तालाब और पोखर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement