पीपीपी मोड में रेडियोलाॅजी टेस्ट का करारहेल्थ मैप डायग्नोस्टिक प्रालि से 10 वर्षों का करार वरीय संवाददाता, रांचीस्वास्थ्य विभाग ने राज्य में एडवांस रेडियोलाॅजी टेस्ट के लिए प्राइवेट पार्टी के साथ करार किया है. पीपीपी मोड में टेस्ट सेंटर के संचालन के लिए इंटरनेशनल फिनांस कंपनी के एशिया पेसिफिक पीपीपी प्रमुख इजाबेल चैटटर्न तथा विभाग की अोर से प्रोक्योरमेंट कॉरपोरेशन सह एनआरएचएम एमडी आशिष सिंहमार ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये. नेपाल हाउस में हुए इस करार के तहत मणिपाल, बेंगलुरु तथा फिलिप्स, दिल्ली का संयुक्त उपक्रम हेल्थ मैप डायग्नोस्टिक प्रालि राज्य के सभी 24 जिला अस्पतालों सहित तीनों मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (रिम्स, एमजीएम व पीएमसीएच) में रेडियोलोजी सेंटर चलायेगा. सामान्य मरीजों से टेस्ट के लिए अधिकतम सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (सीजीएचएस) की दर से शुल्क चुकाना होगा. वहीं बीपीएल मरीजों की जांच का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. सरकार ने कंपनी के साथ 10 वर्षों का करार किया है. सरकार कंपनी के लिए जगह, बिजली व पानी उपलब्ध करायेगी. वहीं कंपनी को एडवांस मशीनें लगा कर अपने विशेषज्ञ व तकनीशियनों की सहायता से टेस्ट सेंटर का संचालन करना है. सरकार की अोर से देय सुविधाअों के एवज में कंपनी सरकार को प्रथम वर्ष कुल 32.51 लाख रु बतौर फीस देगी. यह बाद के वर्षों में 6.5 फीसदी प्रति वर्ष के हिसाब से बढ़ती जायेगी.
BREAKING NEWS
पीपीपी मोड में रेडियोलॉजी टेस्ट का करार
पीपीपी मोड में रेडियोलाॅजी टेस्ट का करारहेल्थ मैप डायग्नोस्टिक प्रालि से 10 वर्षों का करार वरीय संवाददाता, रांचीस्वास्थ्य विभाग ने राज्य में एडवांस रेडियोलाॅजी टेस्ट के लिए प्राइवेट पार्टी के साथ करार किया है. पीपीपी मोड में टेस्ट सेंटर के संचालन के लिए इंटरनेशनल फिनांस कंपनी के एशिया पेसिफिक पीपीपी प्रमुख इजाबेल चैटटर्न तथा विभाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement