आदिवासी खुश नहीं, भरमाने की कोशिश कर रही सरकार : एसीएससंवाददाता रांचीआदिवासी छात्र संघ (एसीएस) ने कहा है कि झारखंड गठन का उदद्देश्य अब तक हासिल नहीं हुआ है, पर स्थापना दिवस कार्यक्रम में सरकार आदिवासियों को नचा कर यह जताने की कोशिश की है कि वे बहुत खुश है़ं सच्चाई यह है कि राज्य के आदिवासियों और मूलवासियों को विकास नहीं हुआ है़ एसीएस के अध्यक्ष सुशील उरांव ने कहा कि सरकार और नेताओं की घोषणाएं लोगों को भरमाने वाली है़ं संविधान में आदिवासियों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रावधान किये गये हैं, पर संविधान की शपथ लेने वाले नेता ही इसकी धज्जियां उड़ा रहे़ उन्होंने कहा कि संविधान के 73वें संशोधन द्वारा व्यवस्था दी गयी कि अनुसूचित क्षेत्रों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नहीं हो सकता और 74वें संशोधन द्वारा यह व्यवस्था हुई कि अनुसूचित क्षेत्रों में नगरपालिका नहीं होगी़ पेसा कानून के तहत छठी अनुसूची के तर्ज पर द्विस्तरीय पंचायत व्यवस्था होनी चाहिए, अर्थात गांव के स्तर पर विशेष ग्राम सभा और जिले के स्तर पर स्वशासी जिला परिषद होंगे़ पर सरकार ने इनका उल्लंघन किया है़
आदिवासी खुश नहीं, भरमाने की कोशिश कर रही सरकार : एसीएस
आदिवासी खुश नहीं, भरमाने की कोशिश कर रही सरकार : एसीएससंवाददाता रांचीआदिवासी छात्र संघ (एसीएस) ने कहा है कि झारखंड गठन का उदद्देश्य अब तक हासिल नहीं हुआ है, पर स्थापना दिवस कार्यक्रम में सरकार आदिवासियों को नचा कर यह जताने की कोशिश की है कि वे बहुत खुश है़ं सच्चाई यह है कि राज्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement