20 लाख रुपये का चेक मिला, लेकिन अकाउंट फ्रीज दोनों गिरफ्तार आरोपियों का फोटो सीटी में हैदो आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारीमामला हर्बल सीड के नाम पर बिल्डर से 84 लाख रुपये की ठगी कासंवाददाता, रांची इटकी रोड के सर्वेश्वरी नगर निवासी बिल्डर अजय कुमार सिंह से हर्बल सीड के डिस्टीब्यूटर बनाने के नाम पर 84 लाख 20 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी थी़ इस मामले में चैन्नई से मो तामीम अंसारी व हैदराबाद से गुर पॉल को गिरफ्तार किया गया था़ उनकी गिरफ्तारी के बाद जिस कंपनी ने ठगी की थी, उस कंपनी ने अजय कुमार सिंह को रुपये लौटाने के लिए 20 लाख रुपये का चेक दिया है़ अकाउंट फ्रीज (अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया, जिससे लेन-देन नहीं हो सकता है) होने के कारण रुपये नहीं निकल पा रहा है़ गौरतलब है कि इस मामले में चार जुलाई को अजय कुमार सिंह ने पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ उन्होंने बताया कि ठगी मामले में दो लोगों को पकड़े जाने के बाद कंपनी उन्हें छुड़ाने के लिए रुपये लौटाना चाहती है़ कंपनी के लोगों का कहना है कि उस अकाउंट में 65 लाख 55 हजार रुपये है़ं अकाउंट को खोल दिया जाये, तो वे रुपये उन्हें वापस मिल जायेंगे़ पुलिस ने कोर्ट को भी अकाउंट फ्रीज करने की सूचना नहीं दी अजय कुमार सिंह ने बताया कि अकाउंट फ्रीज करने की सूचना पुलिस ने कोर्ट को भी नहीं दी है़ गिरफ्तार लोगों के जमानत का प्रयास कर रहे उनके वकील को कोर्ट ने हिदायत दी थी कि यदि वे जितने रुपये की ठगी की गयी है उसे लौटा दें, तो उनके जमानत का रास्ता साफ हो सकता है़ उसके बाद भी रांची पुलिस ने अकाउंट फ्रीज करने की सूचना कोर्ट को नहीं दी, जिस कारण 20 लाख रुपये का चेक पड़ा हुआ है़ तमीम को छह व गुर पॉल को 16 सितंबर को किया गया है गिरफ्तार प्राथमिकी दर्ज होने के बाद साइबर सेल भी सक्रिय हुआ था. अनुसंधान के क्रम में सीआइडी व रांची पुलिस ने चेन्नई में जाल बिछा कर मो तमीम अंसारी को गिरफ्तार किया था़ वह एक्सिस बैंक में हर्बल सीड के इंडिया के अकाउंट में डाले के गये रुपये को निकालने आया था, उसी दौरान उसे गिरफ्तार किया गया था़ उसी के निशानदेही पर हैदराबाद से गुर पॉल को 17 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था़ अजय सिंह का कहना है कि पुलिस की भूमिका इस मामले में कभी-कभी ढुल मुल नजर आती है़
20 लाख रुपये का चेक मिला, लेकिन अकाउंट
20 लाख रुपये का चेक मिला, लेकिन अकाउंट फ्रीज दोनों गिरफ्तार आरोपियों का फोटो सीटी में हैदो आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारीमामला हर्बल सीड के नाम पर बिल्डर से 84 लाख रुपये की ठगी कासंवाददाता, रांची इटकी रोड के सर्वेश्वरी नगर निवासी बिल्डर अजय कुमार सिंह से हर्बल सीड के डिस्टीब्यूटर बनाने के नाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement