मांडर: प्लस टू उच्च विद्यालय सोसई आश्रम में गुरुवार को मांडर पुलिस की कार्रवाई के बाद सामान्य रूप से पठन-पाठन हुआ. बताया जा रहा कि यहां विद्यालय के खुलने से पहले ही प्राचार्या कक्ष, कार्यालय, क्लास रूम व मुख्य गेट में कुछ शरारती तत्वों ने तालाबंदी कर दी थी.
सूचना मिलने पर पहुंची मांडर पुलिस ने ताला तोड़ कर कक्षा चालू कराया. मामले को लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय की प्राचार्या कौशर आरा ने मांडर थाने में शिकायत भी दर्ज करायी है.
इधर, प्लस टू स्कूल में बार-बार कतिपय लोगों द्वारा पठन पाठन बाधित करने के प्रयास का यहां पढ़ रहे छात्रों ने विरोध किया है. उनका कहना है कुछ बाहरी लोगों के बहकावे में आकर यहां प्रतिदिन कुछ न कुछ तमाशा किया जा रहा है. ज्ञात हो कि विद्यालय की प्राचार्या के स्थानांतरण की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने एक सप्ताह पूर्व यहां तीन घंटे तक बवाल किया था और कुछ देर के लिए एनएच 75 भी जाम रखा था.