25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया प्रत्याशियों की जाति को लेकर विवाद

मुखिया प्रत्याशियों की जाति को लेकर विवादटाटीसिलवे का टाटी पूर्वी पंचायतएसटी महिला के लिए रिजर्व है यह सीटसंवाददाता, रांचीटाटीसिलवे के टाटी पूर्वी पंचायत का मुखिया पद अनुसूचित जनजाति (एसटी) की महिला के लिए अारक्षित है. इस पंचायत में तीन महिलाअों ने मुखिया के चुनाव के लिए परचा भरा है. इनमें से एक ग्राम प्रधान अर्जुन […]

मुखिया प्रत्याशियों की जाति को लेकर विवादटाटीसिलवे का टाटी पूर्वी पंचायतएसटी महिला के लिए रिजर्व है यह सीटसंवाददाता, रांचीटाटीसिलवे के टाटी पूर्वी पंचायत का मुखिया पद अनुसूचित जनजाति (एसटी) की महिला के लिए अारक्षित है. इस पंचायत में तीन महिलाअों ने मुखिया के चुनाव के लिए परचा भरा है. इनमें से एक ग्राम प्रधान अर्जुन पाहन की पत्नी किरण पाहन है. वहीं, दूसरी महिला प्रत्याशी रानी देवी व तीसरी कल्पना देवी है. इनमें से किरण पाहन व रानी देवी की जाति को लेकर विवाद हो गया है. किरण पाहन के मामले में तो सीअो नामकुम की रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त ने पंचायत सेवक से मामले की जांच करने को कहा है. किरण के बारे में कहा जा रहा है कि वह पाहन नहीं, बल्कि स्वांसी है. इस तरह मूलत: खूंटी के मुरहू प्रखंड की रहनेवाली किरण को अनुसूचित जाति (एससी) का बताया जा रहा है. प्रमाण के तौर पर टाटीसिलवे में ही कार्यरत रहे उसके पिता की यहीं खरीदी जमीन में उनके सरनेम स्वांसी का हवाला दिया जा रहा है. दरअसल किरण ने टाटी बस्ती निवासी अर्जुन पाहन से प्रेम विवाह किया है. इधर, दूसरी महिला प्रत्याशी रानी देवी के बारे कहा जा रहा है कि वह भी एसटी नहीं है. उसने भी टाटीसिलवे निवासी एक आदिवासी युवक से प्रेम विवाह किया है. पंचायत सेवक सनिका मुंडा के अनुसार रानी की जाति के संबंध में उसके मायके का प्रमाण पत्र जमा नहीं किया गया है, जबकि यह जरूरी है. इस तरह इन दोनों प्रत्याशी की जाति स्पष्ट नहीं है. वर्जन : किरण पाहन की असली जाति के संबंध में जांच करनी है. उपायुक्त कार्यालय से इस संबंध में चिट्ठी आयी है. उधर, रानी देवी की भी असली जाति की जानकारी नहीं है. रानी का उसके मायके से जुड़ा जाति प्रमाण पत्र अभी जमा ही नहीं किया गया है. सनिका मुंडा, पंचायत सेवकमैं एसटी हूं. मेरे परदादा का नाम भी सनिका पाहन था. मेरे नाम में भी पाहन जुड़ा है. किरण पाहन, मुखिया प्रत्याशीकिरण पाहन नहीं स्वांसी है. इनके पिता जयनाथ स्वांसी ने टाटी में एक जमीन भी खरीदी है. स्वांसी पाहन कैसे हो सकता है. रानी देवी ने भी अपने मायके से जुड़ा जाति प्रमाण पत्र नहीं दिया है. कल्पना देवी, मुखिया प्रत्याशीहमारा समाज पुरुष प्रधान है. रानी रोशन सिंह मुंडा की पत्नी है, इसलिए यह भी एसटी ही हुई. इसके पहले भी वह चुनाव लड़ चुकी है. सिदाम सिंह मुंडा, रानी के श्वसुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें