उलीहातू व डोंबारी बनेगा आदर्श गांव : मंत्री…ओकेफोटो 7. उलीहातू में बिरसा मुंडा को नमन करते मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा.फोटो 8. लगाया जनता दरबार सुनी समस्याएं.खूंटी. बिरसा मुंडा की जयंती पर ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने रविवार को खूंटी कचहरी मैदान स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यहां से वे बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलीहातू गये. वहां ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के अलावे डीसी, एसपी व एसडीओ ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि सरकार ने उलीहातू और डोंबारी को आदर्श गांव बनाने व पर्यटन स्थल का दर्जा देने का निर्णय लिया है. इस पर पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे. उक्त योजना पर अगले माह काम शुरू होने की संभावना है. इससे पूर्व ग्रामीणों ने मंत्री से उलीहातू-बीरबांकी पथ तथा बोवाटोली पथ का निर्माण कराने तथा बिचरगढ़ा के निर्माणाधीन पुल को पूरा करने की मांग की. मंत्री ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर उक्त समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया. इधर, उलीहातू व खूंटी कचहरी मैदान स्थित बिरसा की प्रतिमा पर बड़ी संख्या में बिरसाइत व अन्य लोगों ने माल्यार्पण किया. माल्यार्पण करनेवालों में झाविमो के जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्र, मो यासीन, झारखंड पार्टी के महासचिव योगेश वर्मा आदि के नाम शामिल है.
BREAKING NEWS
उलीहातू व डोंबारी बनेगा आदर्श गांव : मंत्री…ओके
उलीहातू व डोंबारी बनेगा आदर्श गांव : मंत्री…ओकेफोटो 7. उलीहातू में बिरसा मुंडा को नमन करते मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा.फोटो 8. लगाया जनता दरबार सुनी समस्याएं.खूंटी. बिरसा मुंडा की जयंती पर ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने रविवार को खूंटी कचहरी मैदान स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यहां से वे बिरसा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement